इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत बोले– ‘PM मोदी के बाली दौरे लेकर भारतीय समुदाय में बहुत उत्साह’
Advertisement
trendingNow11439880

इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत बोले– ‘PM मोदी के बाली दौरे लेकर भारतीय समुदाय में बहुत उत्साह’

PM Modi's Bali visit: इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती ने कहा, ‘इंडोनेशिया के जावा में हाल ही में कुछ आर्कियोलॉजिकल एविडेंस मिले हैं जो बताते हैं कि भारत और इंडोनेशिया के संबंध ईसापूर्व चौथी शताब्दी से रहे हैं.’

इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती.

India-Indonesia Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली की यात्रा करेंगे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के आमंत्रण पर जा रहे हैं.

जी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती ने कहा, ‘बाली की लगभग 89 फ़ीसदी आबादी हिंदू धर्म को मानने वाली है. प्रधानमंत्री का दौरा बहुत ही संक्षिप्त है लेकिन फिर भी उन्होंने अपने दौरे से वक्त निकाला है और वह भारतीय समुदाय से मिलेंगे. प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर भारतीय समुदाय में बहुत उत्साह है.’

'भारत और इंडोनेशिया के संबंध ईसापूर्व चौथी शताब्दी से हैं'
भारतीय राजदूत ने कहा, ‘इंडोनेशिया के जावा में हाल ही में कुछ आर्कियोलॉजिकल एविडेंस मिले हैं जो बताते हैं कि भारत और इंडोनेशिया के संबंध ईसापूर्व चौथी शताब्दी से रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘डोनेशिया की G 20 प्रेसिडेंसी के दौरान भारत ने लगातार इंडोनेशिया का साथ दिया है इस बात को इंडोनेशिया की सरकार ने भी हमेशा जाहिर किया है.’

'जी 20 की प्रीजिडेंसी भारत के लिए सुनहरा मौका'
भारतीय राजदूत ने कहा, ‘भारत इंडोनेशिया से जी 20 की प्रीजिडेंसी लेने वाला है. भारत ने ‘वन वर्ल्ड-वन फैमिली-वन फ्यूचर’ का नारा दिया है. जी-20 की प्रेसिडेंसी के दौरान भारत के पास सुनहरा मौका है दुनिया को बताने का कि अब फर्स्ट वर्ड और थर्ड वर्ल्ड का कॉन्सेप्ट ही ना रहे बल्कि एक ही वर्ल्ड हो एक ही दुनिया हो इसके लिए भारत काम कर रहा है.’

बता दें कुछ ही दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत जी-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है और यह आयोजन हमारे लिए 130 करोड़ भारतीयों की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व  है.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

 

Trending news