Chandrashekhar: 'वो आया और मेरी जिंदगी के साथ खेलकर चला गया', भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर लड़की ने लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow12002964

Chandrashekhar: 'वो आया और मेरी जिंदगी के साथ खेलकर चला गया', भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर लड़की ने लगाए गंभीर आरोप

Bhim Army Chief News: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर एक लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना कि चंद्रशेखर उन्हें धोखा देकर चले गए.

Chandrashekhar: 'वो आया और मेरी जिंदगी के साथ खेलकर चला गया', भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर लड़की ने लगाए गंभीर आरोप

Allegations Against Bhim Army Chief Chandrashekhar: भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर एक लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक लड़की ने पोस्ट करके भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पर बीच रास्ते में छोड़कर धोखा देकर चले जाने का आरोप लगाया है. लड़की ने लिखा है, 'मैं डिप्रेशन में चली गई, इस एक हादसे ने मुझे पूरी तरह तोड़ दिया. अब मेरा समाज बताए, गलत कौन था. मैं या वो?'

'मेरी हंसती खेलती जिंदगी में रोता हुआ आदमी आया'

लड़की ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'मेरी हंसती खेलती ज़िंदगी में एक रोता हुआ आदमी आया, जिसने रात रात भर मुझे अपनी दर्द तकलीफ़ संघर्ष की कहानियां सुनाई. उसे कभी अपनी ज़िंदगी में वो प्यार नहीं मिला, जिसकी वो तलाश में था कभी ख़ुश नहीं था अकेला था जीवन में.'

पीड़िता के अनुसार, 'उसने हर दिन मुझे यह एहसास कराया कि उसे और इस आंदोलन को सफल करने में उसे मेरी जैसी बुद्धिजीवी महिला की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है. मैंने उसे बहुत समझाया था कि यह रिश्ता ग़लत है लेकिन वो बोलता रहा कि यह लोग दो ताकतों को एक नहीं होने देना चाहते. इसलिए किसी की मत सुनो. सिर्फ मुझ पर विश्वास करो, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा.' 

'मैं उसकी हर बात मानने लगी'

लड़की ने लिखा, 'मैं भी अपनी विदेश की जिंदगी अपनी खुशियों को छोड़ उसकी हमदर्द बन गई. उसकी हर बात मानने लगी. उसके संघर्ष की साथी बन गई. अपनी इज़्ज़त मान सम्मान सब दांव पर लगा दिया. सोचा यही क़ुर्बानी होगी मेरी, अपने समाज के लिए. उसका हर तरीक़े से साथ देने लगी, सब ने मना किया था कि धोखा मिलेगा लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी सिर्फ़ उसके लिए जीने लगी.'

युवती के मुताबिक, 'फिर एक दिन वो आदमी मुझे बीच रास्ते में छोड़ धोखा देकर चला जाता है. मैं समझ ही नहीं पाई कि यह सब मेरे साथ क्यों हुआ. मेरी कोई गलती नहीं थी. मैं डिप्रेशन में चली गई. मैं पहली बार अपने घर से दूर विदेश अपने सपने पूरे करने आई थी, कुछ बनने आई थी लेकिन इस एक हादसे ने मुझे पूरी तरह तोड़ दिया.'

'इस रिश्ते में मैंने सबकुछ खो दिया'

लड़की ने लिखा, 'उसने मुझे अपनी ताक़त का एहसास कराया कि वो मर्द है कुछ भी करेगा लेकिन समाज उसे अपनाएगा. अपना नेता बनाएगा, प्यार इज़्ज़त देगा लेकिन एक औरत बदनाम होगी उसे सबके ताने सुनने होंगे. इस रिश्ते में मैंने अपना सब कुछ खो दिया. लोग गंदा गंदा बोलते रहे मैंने सबकी सुनी. वो आया मेरी ज़िंदगी के साथ खेल के चला गया. यह मेरी ज़िंदगी का सबसे दर्दनाक हादसा था जिसे में कभी नहीं भूल सकती.' 

Trending news