MCD Election 2022 Result: क्या दिल्ली में बनने जा रही AAP की 'डबल इंजन' सरकार?
Advertisement
trendingNow11473653

MCD Election 2022 Result: क्या दिल्ली में बनने जा रही AAP की 'डबल इंजन' सरकार?

MCD Election 2022 Result Latest Updates: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को डाले गए वोटों की आज गिनती की जाएगी. सवाल उठ रहा है कि क्या 15 से सत्ता में जमी बीजेपी अपनी कुर्सी बचा पाएगी या फिर शहर में AAP की डबल इंजन की सरकार बनेगी.

MCD Election 2022 Result: क्या दिल्ली में बनने जा रही AAP की 'डबल इंजन' सरकार?

MCD Election 2022 Result Latest Updates: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव के नतीजे आज घोषित होने जा रहे हैं. इन चुनावों एग्जिट पोलों को अगर सच मानें तो क्या दिल्ली में  AAP की 'डबल इंजन' सरकार बनने जा रही है या फिर इन सब एग्जिट पोलों को ठुकराकर BJP एक बार फिर एमसीडी (Delhi MCD Election 2022 Result) में कमबैक करेगी. इन सब सवालों से कुछ ही समय बाद पर्दा उठने वाला है. 

1349 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

इस बार चुनाव आयोग के परिसीमन की वजह से 272 के बजाय 250 वार्डो पर चुनाव हुए थे. जिन पर कुल 1349 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोंकी. इसके लिए दिल्ली के 1.45 करोड़ मतदाताओं में से करीब 50.47 ने 4 दिसंबर को वोट डाले थे. यह वोट पर्सेंटेज वर्ष 2017 में हुए एमसीडी चुनावों से करीब 3 प्रतिशत कम था. 

दिल्ली एमसीडी में भी चल गया केजरीवाल का जादू?

अगर विभिन्न कंपनियों के एग्जिट पोलों को सही मान लें तो चलें तो दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD Election 2022 Result) में भी सीएम अरविंद केजरीवाल का जादू जमकर बोला है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक एमसीडी की 250 सीटों में से 149-171 पर AAP जीत सकती है. जबकि बीजेपी को 69-71 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस 3 से 7 सीटों पर सिमट सकती है. जबकि अन्य की बात करें तो उन्हें 5 से लेकर 9 सीट तक मिल सकती हैं.

टीवी 9 एक्जिट पोल में AAP को 145, बीजेपी को 94, कांग्रेस को 8 और अन्य को 3 सीटें दी गई हैं. 'जन की बात' के एग्जिट पोल में AAP को 159-175 सीटें मिलने का दावा किया गया है. वहीं बीजेपी को 70-92 और कांग्रेस को 4 से 7 सीटें मिल सकती हैं. ETG-TNN के सर्वे में AAP को 146-156, बीजेपी को 84-94, कांग्रेस को 6 से 10 और अन्य को 4 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. 

AAP को खुलकर काम करने का मिलेगा मौका

दिल्ली एमसीडी में बहुमत हासिल करने के लिए केवल 126 सीटों की जरूरत होती है. एग्जिट पोलों के नतीजों पर भरोसा करें तो दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल इससे भी ज्यादा सीटें पाकर डबल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं. अगर पार्टी एग्जिट पोल (Delhi MCD Election 2022 Result) के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल हो जाती है तो उन्हें दिल्ली में खुलकर काम करने का मौका मिल सकेगा. 

शहर में सफाई, प्राइमरी स्कूलों की दुर्दशा और एमसीडी के अंतर्गत आने वाले प्राइमरी हेल्थ सेंटरों की बदहाली ऐसे मुद्दे थे, जिस पर CM अरविंद केजरीवाल अक्सर बीजेपी और एमसीडी को घेरते रहे हैं. अगर दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD Election 2022 Result) में भी उनकी पार्टी पावर में आती है तो आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती और जिम्मेदारी दोनों बढ़ जाएंगी. हालांकि अगर वह एमसीडी में बढ़िया काम कर दिखाने में कामयाब हो जाती है तो इससे उसे दूसरे राज्यों में भी अपने पांव जमाने में मदद मिल जाएगी. 

(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Trending news