DM orders to Stop Begging: इस शहर में भीख मांगने पर लगा बैन, नियम तोड़ने पर होगा तगड़ा एक्शन; DM ने जारी किए आदेश
Advertisement
trendingNow11244575

DM orders to Stop Begging: इस शहर में भीख मांगने पर लगा बैन, नियम तोड़ने पर होगा तगड़ा एक्शन; DM ने जारी किए आदेश

DM orders to Stop Begging: देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) ने भीख मांगने पर रोक लगाने के लेकर अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

DM orders to Stop Begging: इस शहर में भीख मांगने पर लगा बैन, नियम तोड़ने पर होगा तगड़ा एक्शन; DM ने जारी किए आदेश

Dehradun DM orders to Stop Begging: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) ने भीख मांगने पर रोक लगाने के लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है और अधिकारियों को भिक्षावृत्ति (Begging) रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. ऋषिकेश एवं देहरादून के सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ भिक्षावृत्ति रोकने को लेकर बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां भी भिक्षावृत्ति की या करवाई जा रही है, उस पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जाए.

भीख मांगते पकड़े जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) ने भिक्षावृत्ति (Begging) को समाज पर कलंक बताते हुए कहा कि इस संबंध में कानून अपना काम करेगा और जहां भी भिखारी मिलेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिला स्टर पर किया गया टास्क फोर्स का गठन

आर राजेश कुमार (R Rajesh Kumar) ने कहा कि गली-मोहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगना कानूनन अपराध तो है ही बल्कि ये सब इंसानियत को भी लज्जित करता है. जिलाधिकारी ने कहा कि भिक्षावृत्ति रोकने के लिए जिला स्तर पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो भिक्षा मांगने वालों पर नजर रखेगी.

किस राज्य में हैं कितने भिखारी

हाल ही में किए गए एक सर्वे के मुताबिक, देश में सबसे कम भिखारियों की संख्या लक्षद्वीप में है, जहां सिर्फ 2 भिखारी हैं. संसद में पेश की गई इस रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में भिखारियों की संख्या सबसे अधिक है, जहां 81244 लोग भीख मांगते हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद उत्तर प्रदेश में भिखारियों की संख्या 65838 है, जिनमें से 41859 पुरुष और 23976 महिलाएं हैं. वहीं उत्तराखंड में भिखारियों की संख्या 3320 है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

लाइव टीवी

Trending news