Drugs Destroyed: गृह मंत्री अमित शाह के सामने जलाया गया 30 हजार किलो ड्रग्स, NCB की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow11280724

Drugs Destroyed: गृह मंत्री अमित शाह के सामने जलाया गया 30 हजार किलो ड्रग्स, NCB की बड़ी कार्रवाई

NCB Destroyed Drugs:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 हजार किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट किया. इस ड्रग्स को विभिन्न जगहों से जब्त किया गया था.

 

Drugs Destroyed: गृह मंत्री अमित शाह के सामने जलाया गया 30 हजार किलो ड्रग्स, NCB की बड़ी कार्रवाई

Drugs Destroyed in Chandigarh: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के खिलाफ बढ़ी कार्रवाई करते हुए 30 हजार किलो से अधिक जब्त की दवाओं को नष्ट कर दिया. ये सारी कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में हुई. ड्रग्स के इस बड़े खेप को 4 स्थानों पर नष्ट किया गया. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरा है. ऐसे में किसी भी देश को नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रति जीरो टॉलरेंस रखना चाहिए.

  1. एनसीबी ने जलाया 30 हजार किलो ड्रग्स
  2. अमित शाह के सामने की कार्रवाई
  3. विभिन्न जगहों से की गई थी जब्त

NCB ने शुरू किया है अभियान

चंडीगढ़ में NCB द्वारा 4 स्थानों पर 30,000 किलोग्राम से अधिक जब्त किए गए ड्रग्स को केंद्रीय गृह मंत्री के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नष्ट किया गया. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाकर युवा पीढ़ी को बचाना है. बता दें कि NCB ने 1 जून से ड्रग्स पदार्थों के निपटान से संबंधित अभियान की शुरुआत की थी. अभी तक 29 जुलाई तक 11 राज्यों में 51,217 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स का निपटारा किया जा चुका है.

देशविरोधी गतिविधियों के लिए ड्रग्स के पैसे का इस्तेमाल 

अमित शाह ने कहा कि स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है. सुरक्षा की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है क्योंकि नशीले पदार्थों के व्यापार से उत्पन्न होने वाली काली कमाई का उपयोग देश के खिलाफ गतिविधियों में किया जाता है.

युवा पीढ़ी पर नकारात्मक असर

सम्मेलन का आयोजन एनसीबी द्वारा किया गया है. शाह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने, तो भारत सरकार ने मादक पदार्थों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई थी. शाह ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ तेजी से और सही दिशा में बढ़ रही लड़ाई के परिणाम दिखने शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ युवा पीढ़ी पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं और इसे दीमक की तरह नुकसान पहुंचाते हैं. शाह ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार इस संकट को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

अर्थव्यवस्था और सुरक्षा पर भी प्रभाव

गृह मंत्री ने कहा कि नशीले पदार्थों का न केवल सेवन करने वालों पर, बल्कि समाज, अर्थव्यवस्था और देश की सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमें इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा. सम्मेलन के आयोजन के साथ ही एनसीबी द्वारा दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता में लगभग 30, 000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया गयाय

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news