George Fernandes Death Anniversary: जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) ने अपनी इस दल को अधिक दिन नहीं चला पाए. इसके बाद वह नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ मिलकर 'समता पार्टी' नाम का दल बनाया. साल 1998 में जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के पीएम बने तब समता पार्टी ने बीजेपी को समर्थन दिया था.
Trending Photos
George Fernandes Death Anniversary: जॉर्ज फर्नांडीस, वह शख्स जो एक पुजारी बनने के लिए निकले थे, लेकिन इसके बजाय एक ट्रेड यूनियन नेता, एक समाजवादी और भारत के रक्षा मंत्री बन गए. जॉर्ज फर्नांडीस की 29 जनवरी, 2024 को पुण्यतिथि है. दिल्ली में जॉर्ज ने 29 जनवरी 2019 दिन मंगलवार की सुबह अंतिम सांस ली थी. उनको (George Fernandes) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का गुरु माना जाता है.
हालांकि, बिहार की सियासत में बड़े उलटफेर होने से जॉर्ज साहब जहां भी होंगे खुश होंगे! क्योंकि उनका चेला (Nitish Kumar) एक बार फिर एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी (RJD) से गठबंधन तोड़कर बीजेपी (BJP) के साथ आग गए. दरअसल, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जॉर्ज फर्नांडीस (George Fernandes) की छत्रछाया में लोकप्रिय नेता बने थे.
बात 1994 की है, जब जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) ने जनता दल तोड़कर जनता दल (जॉर्ज) नाम से एक नई पार्टी बनाई थी. इस पार्टी में जनता दल के 14 सांसद शामिल हुए थे. इनमें एक नाम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का भी था. वहीं, जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) ने अपनी इस दल को अधिक दिन नहीं चला पाए. इसके बाद वह नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ मिलकर 'समता पार्टी' नाम का दल बनाया. साल 1998 में जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के पीएम बने तब समता पार्टी ने बीजेपी को समर्थन दिया था. जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) इस सरकार में मंत्री बने थे.
यह भी पढ़ें: 'देश में CAA लागू करने की सख्त जरूरत', राहुल गांधी पर ये क्या बोल गए गिरिराज सिंह
जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) को जानिए
जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म 3 जून 1930 में कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ था. 29 जनवरी, 2024 को इनका निधन हो गया. साल 1976 में आपातकाल के दौरान 10 जून को जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस जॉर्ज फर्नांडिस दिल्ली लेकर आयी. इस दौरान जॉर्ज फर्नांडिस की आंखों पर पट्टी बंधी हुईं थी, उनके हाथों में जंजीर लगी थी.