मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव के पास एनएच 527 बी पर एक दुर्घटना में खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद की गाड़ी और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर है.
Trending Photos
मधुबनी: मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव के पास एनएच 527 बी पर एक हादसा हुआ, जिसमें खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद की गाड़ी और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. विधायक भी मामूली रूप से घायल हुए हैं.
घायलों की पहचान संजीव ठाकुर, मुकेश ठाकुर और गोलू ठाकुर के रूप में हुई है. तीनों युवक बाइक पर सवार होकर रहिका से पीठवा टोला जा रहे थे. संजीव ठाकुर ने बताया कि वे गोलू ठाकुर को उसके घर छोड़ने के लिए एक ही बाइक पर तीन लोग सवार थे. तभी दुल्लीपट्टी गांव के पास अचानक एक कुत्ते के बच्चे के सामने आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे विधायक के वाहन से टकरा गई. हादसे में बाइक का बुरी तरह से नुकसान हुआ, वहीं विधायक का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
घायलों को तत्काल जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. दो घायलों को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. कुमार रोनित ने बताया कि सभी घायल युवक खतरे से बाहर हैं. विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि कुत्ते को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और वाहन से टकरा गई, जिसके कारण सभी युवक घायल हो गए. विधायक भी इस हादसे में चोटिल हुए और गाड़ी में फंस गए थे, लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.
ये भी पढें- मोतिहारी पुलिस ने शराब तस्कर रंजीत गुप्ता पर कसा शिकंजा, घर की कुर्की जब्ती की गई
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!