बेतिया में ई रिक्शा लूट की घटना, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2616827

बेतिया में ई रिक्शा लूट की घटना, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार

बेतिया में 23 जनवरी की शाम को दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर ई रिक्शा लूटने की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटों में ई रिक्शा को बरामद कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Bettiah E rickshaw robbery incident police arrested accused within 24 hours

बेतिया से एक अजब गजब खबर सामने आई है, जहां दो बदमाशों ने यात्री बनकर एक ई रिक्शा चालक को लूट लिया. घटना बेतिया के छावनी क्षेत्र की है, जहां दो व्यक्तियों ने ई रिक्शा चालक जहिर मियां से घोघा जाने के लिए ई रिक्शा रिजर्व किया. 

चालक जहिर मियां को यह नहीं पता था कि जिन दो व्यक्तियों को उसने यात्री समझकर अपने वाहन में बैठाया था, वे असल में बदमाश थे. जब ई रिक्शा लौकरिया के पास पुलिया पर पहुंचा, तो एक बदमाश ने चालक को रोकने के लिए कहा और दूसरे बदमाश ने चाकू निकाल लिया. चालक कुछ समझ पाता, उससे पहले दोनों बदमाश उसे नीचे उतार कर ई रिक्शा लेकर फरार हो गए.

चालक ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी और फिर ई रिक्शा मालिक को भी सूचित किया. इसके बाद चालक और मालिक ने थाना पहुंचकर लूट का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. बेतिया के एसपी शौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई और एसडीपीओ विवेक दीप के मार्गदर्शन में 24 घंटे के भीतर ई रिक्शा को बरामद कर लिया गया. 

पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से एक पप्पू गोपालपुर का निवासी है, जबकि दूसरा बदमाश गसूल आलम रामनगर का रहने वाला है. पुलिस ने बदमाशों के पास से चाकू भी बरामद किया है. 

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शहर में ऑटो चालकों में खुशी का माहौल है. स्थानीय ऑटो चालक भोला मुन्ना ने बताया कि, 'हम गरीब लोग हैं और हमारा घर इसी ऑटो रिक्शा से चलता है. अगर यह लूट हो जाती तो हमारे घर का चूल्हा नहीं जल पाता.' 

एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस ने टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई की और लूटी गई ई रिक्शा को बरामद किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस सफलता पर बेतिया पुलिस की सराहना की जा रही है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

ये भी पढें- मधुबनी में विधायक की गाड़ी और बाइक में टक्कर, तीन युवक घायल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news