डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का लालू यादव पर जोरदार हमला, आम आदमी पार्टी को बताया भ्रस्टाचारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2616661

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का लालू यादव पर जोरदार हमला, आम आदमी पार्टी को बताया भ्रस्टाचारी

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव को न समाज की, न गरीबों की और न ही राष्ट्र की चिंता है, उन्हें सिर्फ परिवार की चिंता. विजय सिन्हा ने आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा नेताओं को बेईमान बताए जाने पर भी पलटवार किया.

Vijay Sinha

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव को न समाज की, न गरीबों की और न ही देश की चिंता है, उनका सिर्फ अपने और अपने परिवार का ही भला है. विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि ये वही लोग हैं जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को सत्ता से हटाकर सत्ता पर कब्जा किया और उनका अपमान किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कर्पूरी ठाकुर के बारे में दिए गए उनके बयानों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.

उप मुख्यमंत्री ने राजद द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव के समय बिहार में जंगलराज था और अब उनके बेटे तेजस्वी यादव के सत्ता में आने से गुंडाराज आ गया है. विजय सिन्हा ने आम आदमी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा नेताओं को बेईमान कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हताशा में है और यह पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे लोगों का समूह है. सिन्हा ने कहा कि इस पार्टी के लोग अपने पापों को छुपाने के लिए बेकार की बयानबाजी कर रहे हैं और यही लोग राजनीति को गंदा कर रहे हैं.

दरअसल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ एक पोस्टर वॉर छेड़ा है. इस पोस्टर में भाजपा के कई नेताओं को बेईमान बताया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी की तस्वीरें भी शामिल हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 8 फरवरी को आएंगे.

इनपुट एजेंसी- आईएएनएस

ये भी पढें- मंत्री जनक राम ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- 'दलितों का अपमान करने वाले अब उन्हें गुमराह कर रहे हैं'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news