Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2616289
photoDetails0hindi

8 फरवरी दूर है, लेकिन शेखपुरा में माहौल भरपूर है! सीएम नीतीश की यात्रा से पहले डेंटिंग-पेंटिंग जारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रस्तावित प्रगति यात्रा के तहत 8 फरवरी को शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर गांव पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को गगौर गांव में जिला प्रशासन की ओर से पिछले डेढ़ महीने से पुरजोर तैयारी चल रही है.

8 फरवरी को शेखपुरा आ रहे हैं सीएम नीतीश कुमार

1/5
8 फरवरी को शेखपुरा आ रहे हैं सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रस्तावित प्रगति यात्रा के तहत 8 फरवरी को शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर गांव पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को गगौर गांव में जिला प्रशासन की ओर से पिछले डेढ़ महीने से पुरजोर तैयारी चल रही है. इस दौरान सरकार के सात निश्चय की योजनाओं पर तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे

2/5
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे

इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे और आगामी योजनाओं को लेकर जनता से संवाद करेंगे. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझेंगे. इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री को अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभाव का फीडबैक मिलेगा. साथ ही जनता के सीधे सवालों और सुझावों से उन्हें एक नया दृष्टिकोण भी मिलेगा. 

गगौर गांव की तमाम गलियां और सड़कें चकाचक की जा रही

3/5
गगौर गांव की तमाम गलियां और सड़कें चकाचक की जा रही

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गगौर गांव की तमाम गलियां और सड़कें चकाचक की जा रही है. जिले के कई विभाग के अधिकारी पिछले कई दिनों से अहले सुबह से देर रात तक कैंप कर रहे हैं. वही शेखपुरा जिलाधिकारी आरिफ अहसन खुद कई बार गगौर गांव जाकर वहां चल रही योजनाओं का जायजा ले रहे हैं.

 

कैंप लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों का राशन कार्ड बनाया जा रहा

4/5
कैंप लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों का राशन कार्ड बनाया जा रहा

बीडीओ घाटकुसुंभा प्रखंड के बीडीओ एजाज आलम ने कहा कि जहां पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए जहां सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब कैंप लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. गांव में टूटी फूटी गलियों में पीसीसी के तहत पक्की सड़क का निर्माण कराया गया है. गांव की गलियों में पेवर ब्लॉक लगाकर चकाचक की गई है. इस सम्बन्ध में प्रखंड के बीडीओ नेकहा की सभी तरह के योजनाओं को पूर्ण किए जाने को लेकर लगातार कर्मी कार्य में लगे है.

मुख्यमंत्री के आगमन से इस गांव की तस्वीर में बदलने लगी

5/5
मुख्यमंत्री के आगमन से इस गांव की तस्वीर में बदलने लगी

मुख्यमंत्री के आगमन से इस गांव की तस्वीर में बदलने लगी है. गांव में तालाब किनारे पार्क का निर्माण तो कहीं डेंटिंग-पेंटिंग, गांव में जगह जगह सोख्ता निर्माण, अमृत सरोवर के कार्य पूरी करने की कवायद, तलाब के किनारे सोलिंग, जर्जर बिजली तार को बदलना, केबल तार लगाना, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भवन की चहारदीवारी, विवाह भवन का निर्माण हो रहा है.