Padma Awards 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार के सात पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है. इस साल बिहार से कुल सात व्यक्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया है.
Trending Photos
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार से पद्म पुरस्कार पाने वाले सभी सात सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने शारदा सिन्हा, सुशील कुमार मोदी, आचार्य किशोर कुणाल, भीम सिंह भवेश, डॉ. हेमंत कुमार, निर्मला देवी और श्री विजय नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को कला के क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म विभूषण, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को लोक कार्य के क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म भूषण, और आचार्य किशोर कुणाल को सिविल सेवा के क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म श्री सम्मान से नवाजा जा रहा है. इसके अलावा, समाजसेवा के क्षेत्र में भीम सिंह भवेश, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. हेमंत कुमार, कला के क्षेत्र में निर्मला देवी और आध्यात्मिक कार्यों के लिए श्री विजय नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज को पद्म श्री पुरस्कार मिलेगा.
राज्य के सभी सात पुरस्कार विजेताओं को देशभर में उनकी असाधारण सेवाओं के लिए यह उच्चतम नागरिक सम्मान मिलना बिहार के लिए बहुत ही गर्व की बात है. मुख्यमंत्री ने इन सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनके कार्यों को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. यह सम्मान न केवल इन व्यक्तियों के लिए, बल्कि पूरे बिहार के लिए एक सम्मान है, जो समाज में बदलाव लाने और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!