Jamui News: हौसला अगर बुलंद हो और इरादे पक्के तो मंजिले आसान हो जाती है. कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है, रास्ता तो खुद बन जाता है. इस व्याख्या को पूरी तरह से साबित करके दिखाया है, यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले राधेश्याम शुक्ला के 25 वर्षीय पुत्र सम्पूर्ण शुक्ला ने. दरअसल जल संरक्षण को लेकर साइकिल से पूरे भारत की यात्रा के दौरान करीब 15 महीना बाद गुरुवार की रात सम्पूर्ण शुक्ला बिहार के जमुई पहुंचे और शुक्रवार की दोपहर 1 बजे जमुई से राजगीर के लिए रवाना हो गए.
इससे पूर्व जमुई पहुंचने पर उत्पाद विभाग के एसआई इरशाद आलम सहित अन्य युवाओं ने गुलदस्ता देकर सम्पूर्ण शुक्ला का स्वागत किया, साथ ही भारत के नक्शे का बैच भी युवक को दिया गया.
सम्पूर्ण शुक्ला ने बताया कि वह बीकॉम कर आकाशवाणी केंद्र लखनऊ में काम करता है. अलग-अलग क्षेत्रों में जल की बर्बादी को देख अचानक उनके दिल में जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का ख्याल आया और वह 31 जुलाई 2023 को घर से निकले और 03 अगस्त 2023 को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचें.
जहां उन्होंने एक साइकिल खरीदी और साढ़े तीन लाख रुपया लेकर यात्रा की शुरुआत की, विभिन्न राज्यों की यात्रा के दौरान छह माह बाद ही सम्पूर्ण के सारे पैसे खत्म हो गए. उसके बाद शुक्ला ने बिना पैसों के ही यात्रा को जारी रखा.
इस दौरान लोगों का पूरा सहयोग मिलता गया, अलग-अलग राज्यों के विभिन्न जिलों के कई स्कूलों, कॉलेजों के अलावा चौक-चौराहों और नदी के किनारे जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.
जल संरक्षण की इस यात्रा के दौरान उनका 12 ज्योतिर्लिंग और भारत के चारों धाम का भी दर्शन हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची सड़क 19024 फिट पर उमलिंगला पर तिरंगा भी फहराया.
सम्पूर्ण शुक्ला ने उड़ीसा, बंगाल और झारखंड होते हुए जमुई पहुंचे और अब वे राजगीर जाएंगे, फिर बिहार के विभिन्न जिलों से होकर 26 फरवरी 2024 महाशिवरात्रि को यूपी के प्रयागराज संगम यानि महाकुंभ पहुंचेंगे और तब उनके यात्रा का समापन होगा.
सम्पूर्ण शुक्ला द्वारा लोगों से अपील किया गया कि मनुष्य के अलावा धरती पर जितने भी जीव-जंतु और जानदार चीज है. उसके लिए पानी आवश्यक है. जल की बर्बादी न करें और जल को संग्रहित करें. वर्षा के जल को भी बर्बाद होने से सोखता बनाकर बचाए. (इनपुट - अभिषेक निरला)
ट्रेन्डिंग फोटोज़