मुजफ्फरपुर की पारंपरिक कढ़ाई कलाकार निर्मला देवी को 2025 के पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. निर्मला देवी को सुजनी कढ़ाई के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलेगा.
Trending Photos
बिहार के दो प्रमुख हस्तियों, भीम सिंह भवेश और निर्मला देवी को इस साल पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें उनके समाजिक कार्य और कला क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है.
निर्मला देवी मुजफ्फरपुर जिले के भुसारा गांव से हैं. उनको पारंपरिक सुजनी कढ़ाई के पुनर्निर्माण के लिए यह सम्मान मिलेगा. 1988 में उन्होंने और उनके साथियों ने इस पारंपरिक कला को पुनर्जीवित किया और आज यह कला 600 से अधिक महिलाओं के लिए आजीविका का स्रोत बन चुकी है. छोटे-छोटे कपड़े के टुकड़ों पर कढ़ाई की जाती थी. यह सुजनी पहले नवजात शिशुओं को लपेटने के लिए उपयोग होते थे. अब यह कला स्थानीय महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का जरिया बन चुकी है. निर्मला देवी की कढ़ाई की प्रदर्शनी देशभर में लग चुकी है और उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं.
दूसरी ओर, भीम सिंह भवेश, जो भोजपुर जिले के समाजसेवी हैं. उनको मुसहर समुदाय के उत्थान के लिए उनके प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया जाएगा. भीम सिंह भवेश ने पिछले दो दशकों से इस समुदाय के बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है. उन्होंने अब तक 8,000 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया और स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए हैं. उनका एनजीओ "नई आशा" मुसहर समाज के बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.
दोनों ही सम्मानित हस्तियों को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का आमंत्रण भी मिला है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!