कौन हैं भोजपुर के डॉ भीम सिंह भवेश? जिन्हे मिलेगा पद्मश्री पुरस्कार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2616846

कौन हैं भोजपुर के डॉ भीम सिंह भवेश? जिन्हे मिलेगा पद्मश्री पुरस्कार

भोजपुर जिले के समाजसेवी भीम सिंह भवेश को मुसहर समुदाय के उत्थान के लिए किए गए सामाजिक कार्यों के लिए पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा. भीम सिंह भवेश ने इस समुदाय के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया और उनके लिए कई पहल की. उन्होंने अब तक मुसहर समुदाय के 8,000 बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाया और एक बड़ी लाइब्रेरी भी स्थापित की है.

Who is Padma Shri awardee Dr Bhim Singh Bhavesh of Bhojpur the messiah of the Musahar community

Padma Shri awardee Dr Bhim Singh Bhavesh: समाजसेवी भीम सिंह भवेश को मुसहर समुदाय के लिए उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के कारण पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. भीम सिंह भवेश पिछले 22 वर्षों से 'नई आशा' नामक संस्था के माध्यम से समाज के सबसे हाशिए पर पड़े मुसहर समुदाय के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. 

भीम सिंह भवेश ने मुसहर समुदाय के बच्चों के लिए कई पहल की हैं. जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण पहल है 8,000 बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाना. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी लाइब्रेरी स्थापित की, जिससे बच्चों को शिक्षा में मदद मिल रही है. इसके अलावा, उनके प्रयासों से अब तक सवा सौ से अधिक बच्चे राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) प्राप्त कर चुके हैं. 

भीम सिंह ने मुसहर समुदाय के अनाथ बच्चों को पालन-पोषण का लाभ भी दिया है और उनके डॉक्यूमेंट बनवाने और फॉर्म भरवाने में मदद की है. उन्होंने इस समुदाय के लिए 100 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया और कोरोना महामारी के दौरान भी सक्रिय रूप से लोगों की मदद की.

भीम सिंह भवेश ने अपनी किताब 'नेम प्लेट' और 'फ्रॉम कोलकाता टू कोलकाता' के माध्यम से मुसहर समुदाय की समस्याओं और उनकी आकांक्षाओं को उजागर किया है. समाज के लिए उनके योगदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में सराहा था. 

भीम सिंह भवेश की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण मुसहर समुदाय आज शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है. उनका यह संघर्ष न केवल मुसहर समाज के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा बन चुका है.

ये भी पढें- मधुबनी में विधायक की गाड़ी और बाइक में टक्कर, तीन युवक घायल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news