Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2616008
photoDetails0hindi

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को पानी पिला कर रख देने वाले सिंगर को जानिए

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में कहा जाता है कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को अपनी सिंगिंग से पानी पीला देने वाला केवल एक ही सिंगर आया. तहलका इतना बड़ा की हर तरफ चर्चा होने लगी. कहा जाता है कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह में सकते में आ गए थे!

तहलका इतना बड़ा की हर तरफ चर्चा होने लगी

1/6
तहलका इतना बड़ा की हर तरफ चर्चा होने लगी

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में कहा जाता है कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को अपनी सिंगिंग से पानी पीला देने वाला केवल एक ही सिंगर आया. तहलका इतना बड़ा की हर तरफ चर्चा होने लगी. कहा जाता है कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह में सकते में आ गए थे! 

यूट्यूब पर अवधेश प्रेमी के गानों को इतना पसंद किया जा रहा

2/6
यूट्यूब पर अवधेश प्रेमी के गानों को इतना पसंद किया जा रहा

वो दौर 2018 था, जब सिंगर अवधेश प्रेमी यादव का एक से एक सुपरहिट गाना रिलीज हो रहा था. फैन्स को खूब पसंद आ रहा था. यूट्यूब पर अवधेश प्रेमी के गानों को इतना पसंद किया जा रहा था कि व्यूज कब मिलियन में पहुंच जा रहे थे, पता ही नहीं लगता था.

खेसारी लाल यादव के साथ अवधेश प्रेमी की मुलाकात

3/6
खेसारी लाल यादव के साथ अवधेश प्रेमी की मुलाकात

अवधेश प्रेमी यादव भोजपुरी सिंगर हैं. वह एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. एक बार खेसारी लाल यादव ने एक गाने को लेकर अवधेश प्रेमी खिलाफ कंप्लेन कर दिए थे. गाने का नाम था दिन पर दिन दुनो लटके. यह गाना साल 2018 में आया था. इसके बाद खेसारी लाल यादव के साथ अवधेश प्रेमी की मुलाकात हुई.

फैंस को अपनी कामयाबी के लिए शुक्रियादा किया

4/6
फैंस को अपनी कामयाबी के लिए शुक्रियादा किया

अवधेश प्रेमी यादव (Awdesh Premi yadav) का साल 2018 में हई तोर दुनो इंडिकेटर रिलीज हुआ था. इस गाने ने आज भी फिल्मी गलियारों ने धूम मचा रखी है. इस गाने ने आंकड़ों के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे. अवधेश प्रेमी काफी खुश होकर अक्सर अपने फैंस को अपनी कामयाबी के लिए शुक्रियादा किया था.

गाने का टाइटल ने लोगों का ध्यान खींचा

5/6
गाने का टाइटल ने लोगों का ध्यान खींचा

भोजपुरी गाना A से आव रे D से डोलाव रे को अवधेश प्रेमी यादव का बेहतरीन गाना है. यह गाना जब रिलीज हुआ तो फैन्स ने इतना प्रेम बरसाया कि यूट्यूब पर गर्दा उड़ गया था. गाने का टाइटल ने लोगों का ध्यान खींचा था. इस गाने की धुन ने लोगों को झूमने पर मजबूर दिया था.

लोग झूमने पर आपने आप ही मजबूर हो जाते हैं

6/6
लोग झूमने पर आपने आप ही मजबूर हो जाते हैं

अवधेश प्रेमी को लेकर भोजपुरी सिनेमा जगत में कहा जाता है कि ऑर्केस्टा वाले गाने इनसे बेहतर कोई सिंगर नहीं बना सकता है. इसका गाना जब बजता है तो लोग झूमने पर आपने आप ही मजबूर हो जाते हैं.