यमन के हूती ग्रुप ने ऐलान किया है कि अगर गाजा पर हमले होते रहे तो उनका समूह इजरायल के खिलाफ हमले जारी रखेगा.
Trending Photos
Houthi Group: यमन के हूती ग्रुप ने ऐलान किया है कि अगर गाजा पर हमले होते रहे तो उनका समूह इजरायल के खिलाफ हमले जारी रखेगा. ग्रुप के नेता अब्दुल मलिक अल-हूती ने यह बयान दिया. हूती ग्रुप के अल-मसीरा सैटेलाइट टीवी चैनल पर प्रसारित भाषण में अल-हूती ने कहा, "यदि इजरायली दुश्मन युद्ध विराम समझौते को लागू करने से पहले अपने नरसंहार और हमलों को जारी रखता है तो फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में हमारी सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी."
हूती नेता ने कहा, "हम (गाजा में) युद्ध विराम समझौते के लागू होने के चरणों पर खुली नजर रखेंगे. अगर इजरायल गाजा में युद्ध विराम समझौते के किसी भी चरण में कोई उल्लंघन या नरसंहार करता है तो हम फिलिस्तीनी लोगों की सैन्य मदद के लिए तुरंत तैयार रहेंगे." उन्होंने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका भविष्य में हमास की भूमिका को समाप्त करने के लिए काम कर रहा है, लेकिन यह नाकाम हो जाएगा."
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हूती नेता ने यह भी कहा कि उनके समूह ने इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के लगभग तीन सप्ताह बाद, नवंबर 2023 से लाल सागर और अदन की खाड़ी में इजरायल से जुड़े जहाजों, इजरायली शहरों, अमेरिकी युद्धपोतों के खिलाफ '1255 हमले' किए हैं.
अल-हूती ने यह भी कहा कि उनका ग्रुप जल्द ही इजरायल और अमेरिका के साथ किसी भी बड़े युद्ध के लिए 'तैयार' रहेगा.
Joe Biden And Oligarchy: अमीरों के हाथ में जा रहा अमेरिका? इस बात से किसे है परेशानी
इजरायल-हमास समझौता
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को पुष्टि की कि कतर में इजरायल और हमास टीमों के बीच गाजा में बंधकों की रिहाई और युद्ध विराम लागू करने के लिए एक समझौता हो गया है. इजरायली मीडिया ने यह जानकारी दी है.
टाइम्स ऑफ इजरायल ने बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री ने डील पर मतदान करने के लिए शुक्रवार को सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसके बाद आधिकारिक मंजूरी के लिए पूर्ण कैबिनेट सत्र होगा.
नेतन्याहू को इजरायली वार्ता टीम ने जानकारी दी कि समझौता सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. उन्होंने टीम की कोशिशों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इस समझौते को 15 महीने से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इसके तहत जहां इजरायल बंदी बनाए गए फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा तो वहीं हमास बंधक बनाए गए कई लोगों को मुक्त करेगा.
बुधवार को मध्यस्थता करने वाले देश कतर, अमेरिका और मिस्र ने समझौता होने का ऐलान किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि घोषणा के बाद से इजरायली हमलों में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया था. इसके बाद इजरायल ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर सैन्य हमले शुरू कर दिए. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायली हमलों में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई.
(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस के साथ)