Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Upcoming Episode) के अपकमिंग एपिसोड में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के बाद साजिद खान (Sajid Khan) की विदाई होने वाली है. साजिद को बिग बॉस की तरफ से स्पेशल फेयरवेल भी मिलेगा.
Trending Photos
Bigg Boss 16 Sajid Khan Eviction: अब्दु रोजिक (Abdu Rozik Bigg Boss) के बिग बॉस 16 से विदा लेने के बाद अभी फैंस संभले भी नहीं थे कि मेकर्स ने एक और बड़ा झटका दे दिया है. बिग बॉस से अब साजिद खान (Sajid Khan) की विदाई होने जा रही है. बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Finale) के फिनाले से पहले साजिद खान शो को अलविदा कह देंगे. अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस खुद साजिद खान (Sajid Khan Eviction) को एक स्पेशल फेयरवेल देते हुए नजर आएंगे.
साजिद को मिला खास फेयरवेल
बिग बॉस (Bigg Boss 16 New Episode) के घर में 100 से भी ज्यादा दिन बिताने के बाद साजिद खान (Sajid Khan Bigg Boss) शो से विदाई लेंगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बॉस का नया प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें साजिद खान घर से विदा लेते दिख रहे हैं. साजिद खान को बिग बॉस स्पेशल फेयरवेल देते हैं. साजिद के लिए बिग बॉस (Bigg Boss) कहते हैं, 'शो के वह इकलौते कंटेस्टेंट रहे हैं, जिसकी सभी घरवाले इज्जत करते हैं.'
#BiggBoss16 : Tomorrow's Episode Promo #BiggBoss house se #SajidKhan Ney li exit ... pic.twitter.com/RwHLZrzZFp
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 14, 2023
साजिद खान ने हाथ जोड़कर मांगी माफी!
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 New Promo) के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि साजिद खान (Sajid Khan Eviction) हाथ जोड़कर रोते हुए सभी कंटेस्टेंट से माफी मांगते हैं. साजिद खान कहते हैं- 'इस घर में मेरे जिस-जिस से भी झगड़े हुए हैं, उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं...लेकिन आप लोगों का बहुत सपोर्ट रहा. थैंक्यू.' साजिद खान की विदाई पर सुम्बुल तौकीर खान फूट-फूटकर रोती दिखाई देती हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.