Anupamaa के बाद 'मंगल लक्ष्मी' सेट पर बड़ा हादसा, मौत के मुंह में पहुंचा क्रू मेंबर, अस्पताल में भर्ती, मेकर्स ने धमकाया
Advertisement
trendingNow12550954

Anupamaa के बाद 'मंगल लक्ष्मी' सेट पर बड़ा हादसा, मौत के मुंह में पहुंचा क्रू मेंबर, अस्पताल में भर्ती, मेकर्स ने धमकाया

Anupamaa के बाद एक और टीवी शो के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वर्कर को इलेक्ट्रिक शॉक लगा जिसकी वजह से ऊंचाई से गिर गया और कई इंजरीज हुई हैं. इस खबर से फैंस हैरान हैं और सेट पर सेफ्टी को लेकर फिर से कई सवाल खड़े हो गए हैं.

मंगल लक्ष्मी सेट पर बड़ा हादसा

Mangal Lakshmi Worker Injured: 'अनुपमा' (Anupamaa) के बाद एक और मशहूर टीवी शो के सेट से बड़े हादसे की खबर है. इस शो का नाम 'मंगल लक्ष्मी' है जिसमें दीपिका सिंह लीड रोल में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया. सेट पर काम करने वाला इलेक्ट्रीशियन को इलेक्ट्रिक शॉक लगा. जिसके वजह से काफी ऊंचाई से नीचे गिरा. इस हादसे की वजह से वर्कर के काफी चोट आई है और वो आईसीयू में भर्ती हैं. खबरों की मानें तो वर्कर के परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है ताकि वो इस हादसे के बारे में किसी को कोई जानकारी ना दें. कहा जा रहा है कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें दी जाने वाली आर्थिक मदद से हाथ खींच लिया जाएगा.

6 दिसंबर को हुआ था हादसा 
इस बात की जानकारी ऑल इंडिया सिने वर्क एसिसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर लंबे चौड़े पोस्ट में दी. 'इस हादसे को दो दिन से ज्यादा हो चुके हैं. मेकर्स लगातार वर्कर के परिवार पर अपना मुंह बंद करने के लिए दबाव बना रहे हैं. इस पोस्ट में लिखा है कि जो भी इस हादसे के दोषी हैं उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. ये साफतौर पर लापरवाही का मामला है.'

 

 

बिना ब्लाउज की साड़ी को पल्लू से एडजस्ट करती दिखीं उर्फी, यूनिक स्टाइल से लूटी सारी लाइमलाइट

पोस्ट में लिखा है कि 'इस तरह का बर्ताव फिल्म सिटी में हो रही शूटिंग में सेफ्टी को ताक पर रखने का रवैया दिखाता है. लगातार हो रहे इन हादसों के बाद भी मेकर्स सेट पर वर्कर्स की सेफ्टी को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे. ये वक्त है कि सरकार इसमें अपनी दखलंदाजी दे.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

लीड रोल में दीपिका

'मंगल लक्ष्मी' सीरियल कलर्स पर आता है जिसमें लीड रोल में फेमस एक्ट्रेस दीपका सिंह है. इस शो में दीपिका मंगल अदित सक्सेना का किरदार निभा रही हैं. शो को फहीम अहमद डायरेक्ट कर रहे हैं. ये शो इसी साल 27 फरवरी को ऑनएयर हुआ है. जिसके बाद से लगातार दर्शकों का चहेता बनता जा रहा है.

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news