Anupam Kher Hansal Mehta Cold War: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके निधन के बाद 2019 में बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर अनुपम खेर और हंसल मेहता में बीच सोशल मीडिया पर एक जंग सी छिड़ गई है. चलिए जानते हैं आखिर ये क्या मामला है?
Trending Photos
Anupam Kher Hansal Mehta Cold War: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर, 2024 को 92 साल की उम्र में हुआ. उनका अंतिम संस्कार आज, 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11:45 बजे नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इसी बीच उनके ऊपर बनी 5 साल पुरानी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', जो 2019 में रिलीज हुई थी, को लेकर अनुपम खेर और हंसल मेहता में बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. ये फिल्म संजय बारू की किताब The Accidental Prime Minister पर आधारित थी.
इस फिल्म का निर्देशन विजय गुटे ने किया था और फिल्म में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था. इसके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना राइटर संजय बारू के किरदार में, सुजैन बर्नर्ट सोनिया गांधी के रोल में, अर्जुन माथुर राहुल गांधी के रोल में और अहाना कुमरा प्रियंका गांधी के रोल में नजर आए थे. दरअसल, फिल्म पर पत्रकार वीर सांघवी ने सोशल मीडिया पर अपनी राय दी थी और आरोप लगाया था कि इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाया गया. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 27, 2024
फिल्म को लेकर छिड़ी जंग
इसके बाद फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने वीर सांघवी की बात का समर्थन करते हुए इसे 100 प्रतिशत सही कहा, जिसके बाद अनुपम खेर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वीर सांघवी ने लिखा, 'अगर आप मनमोहन सिंह के बारे में कहे गए झूठ को याद करना चाहते हैं, तो आपको 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिर से देखनी चाहिए. ये न केवल सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक है, बल्कि ये इस बात का उदाहरण है कि कैसे मीडिया का इस्तेमाल एक अच्छे इंसान की छवि को खराब करने के लिए किया गया'.
The HYPOCRITE in this thread is NOT @virsanghvi. He has the freedom to not like a film. But @mehtahansal was the #CreativeDirector of #TheAccidentalPrimeMinister. Who was present at the entire shoot of the film in England! Giving his creative inputs and must have taken the fee… https://t.co/tkr3H1ChyX
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2024
अनुपम खेर ने हंसल मेहता पर किया वार
इस ट्वीट को रीट्विट करते हुए हंसल मेहता ने लिखा, '100 प्रतिशत सही'. जिसके बाद अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'इस थ्रेड में झूठा और दोमुंहा व्यक्ति @virsanghvi नहीं है. उन्हें फिल्म पसंद न आने का पूरा हक है, लेकिन @mehtahansal 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के #CreativeDirector थे. वे इंग्लैंड में फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान मौजूद थे! वे क्रिएटिव टिप्स भी दे रहे थे और शायद इसके लिए फीस भी ली होगी. तो, उनके लिए #VirSanghvi के कमेंट पर 100 प्रतिशत सहमति जताना बहुत गड़बड़ और दोहरे मानकों से भरा हुआ है!'.
Of course I own my mistakes Mr Kher. And I can admit that I made a mistake. Can’t I sir? I did my job as professionally as I was allowed to. Can you deny that? But it doesn’t mean I have to keep defending the film or that it makes me lose objectivity about my error of judgement.… https://t.co/UIgc4Pdvww
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 27, 2024
हंसल मेहता ने अनुपम खेर पर किया पलटवार
इसेक बाद हंसल मेहता ने अनुपम खेर के इस आरोप का जवाब देते हुए लिखा, 'बिलकुल, मैं अपनी गलतियों को मानता हूं मिस्टर खेर. क्या मैं इसे नकार सकता हूं? मैंने अपना काम उसी पेशेवर तरीके से किया, जैसा मुझे करने की अनुमति थी. क्या आप इसे नकार सकते हैं? लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मुझे फिल्म का लगातार बचाव करना पड़े या अपने सही-गलत के दृष्टिकोण को पूरी तरह नजरअंदाज कर दूं. जहां तक फायदा उठाने की बात है, तो मैं आदरपूर्वक कह सकता हूं कि ऐसा लगता है कि आप मुझे उसी पैमाने से आंक रहे हैं जिस से खुद को आंकते हैं'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.