Vikram Vedha On Weekend: बना लीजिए प्लान, फ्राइडे को थियेटर में दो बड़ी फिल्में, तो ओटीटी पर भी है खींचतान
Advertisement
trendingNow11370683

Vikram Vedha On Weekend: बना लीजिए प्लान, फ्राइडे को थियेटर में दो बड़ी फिल्में, तो ओटीटी पर भी है खींचतान

Weekend Entertainment Plan 2022: आने वाले शुक्रवार पर बॉलीवुड की नजर है. क्या ब्रह्मास्त्र को देखने सिनेमाघरों में आए दर्शक रीमेक विक्रम वेधा और तमिल की हिंदी डब पोन्नियिन सेल्वन को देखने भी आएंगे. जबकि ओटीटी पर नया रोमांटिक ड्रामा भी है और खूनी संघर्ष वाली एक वेबसीरीज भी.

 

Vikram Vedha On Weekend: बना लीजिए प्लान, फ्राइडे को थियेटर में दो बड़ी फिल्में, तो ओटीटी पर भी है खींचतान

Ponniyin Selvan Part 1: इस शुक्रवार को दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए फिल्मों की कमी नहीं है. सिनेमा और ओटीटी दोनों जगहों पर पर्याप्त मनोरंजन रहेगा कि आप आराम से अपना वीकेंड गुजार सकें. एक तरफ सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं तो ओटीटी पर एक फिल्म और सितारों से सजी वेब सीरीज आने के लिए तैयार है. जबकि एक ऑफ बीट फिल्म उन दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में लगने को तैयार है, जिन्हें मसाला एंटरटेनमेंट में मजा नहीं आता. इस वीकेंड का सबसे बड़ा धमाका साउथ से हिंदी पट्टी में आ रहा है. साउथ में धूम मचा चुकी विक्रम वेधा का 175 करोड़ का हिंदी रीमेक और उसके सामने तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का हिंदी डब संस्करण. दोनों फिल्में अपनी स्टारकास्ट और भव्यता के कारण दर्शकों को अपनी-अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेंगी.

कहानी वही, मेकिंग नई
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा एक्शन फिल्म है. फिल्म का प्रमोशन देर से शुरू हुआ और अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ सका है. फिल्म के जो गाने रिलीज हुए हैं, उनका भी कोई खास बज नहीं है. साथ ही फिल्म के रीमेक होने की वजह से कई लोग कह रहे हैं कि जब साउथ की ओरीजनल फिल्म का हिंदी डब देख चुके हैं तो उसी कहानी को देखने के लिए क्यों पैसे खर्च किए जाएं. हालांकि ऋतिक रोशन की बड़ी फैन फॉलोइंग है. ब्रह्मास्त्र में दर्शकों की वापसी से बॉलीवुड थोड़ा आश्वस्त है कि विक्रम वेधा को देखने भी दर्शक आएंगे. मगर पोन्नियिन सेल्वन की चुनौती विक्रम वेधा के सामने छोटी नहीं है. भले ही फिल्म डब है, लेकिन बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ सीरीज की फिल्मों ने बता दिया है कि अगर फिल्म को बढ़िया ढंग से बनाया गया है तो दर्शक मिलेंगे.

रोमांटिक कहानी और खूनी संघर्ष
सिनेमाघरों में तीसरी फिल्म होगी, वो तीन दिन. फिल्म में एक रिक्शेवाले की कहानी है, जो किसी वजह से सरकारी जांच में उलझ जाता है. संजय मिश्रा रिक्शावाले की भूमिका निभा रहे हैं. चंदन रॉय सान्याल और राजेश शर्मा सरकारी जांच अधिकारी हैं. नेटफ्लिक्स पर रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया स्टारर रोमांटिक कॉमेडी प्लान ए प्लान बी रिलीज हो रही है. नेटफ्लिक्स चुनिंदा फिल्मों का ही प्रमोशन करता है. प्लान ए प्लान बी के लिए उसके पास प्रमोशन का कोई प्लान नहीं दिखा. ये चारों फिल्में शुक्रवार को आएंगी. जबकि इसी दिन 30 सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर वेबसीरीज आ रही है, कर्मयुद्ध. सीरीज में आशुतोष राणा, सतीश कौशिक, पाओली डैम लीड रोल में हैं. यह कोलकाता में दो रॉय परिवारों के आपसी संघर्ष की खूनी कहानी है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news