'द साबरमती रिपोर्ट' फेम एक्ट्रेस राशि खन्ना ने अपना जन्मदिन शिवनगरी काशी में मनाया. अभिनेत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ गंगा आरती भी की, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है.
Trending Photos
जन्मदिन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर 'द साबरमती रिपोर्ट' अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मैं अपना जन्मदिन शाश्वत नगरी काशी में मना रही हूं और यहां ईश्वर की भक्ति में डूबी हूं, जहां समय भी थम जाता है और आत्माएं शांति पाती हैं. बहुत आभारी हूं, हर हर महादेव.“
भक्ति में डूबीं राशि खन्ना
राशि खन्ना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह भक्ति भाव में डूबी नजर आ रही हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही वह गंगा आरती करती नजर आ रही हैं. इस दौरान अभिनेत्री नमो घाट भी पहुंचीं और आनंद के पल वहां पर बिताती नजर आईं.
राशि खन्ना ने मनाया बर्थडे
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से एक अलग मुकाम पर पहुंची राशि की तस्वीरों को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “हर हर महादेव, राशि मैम.” एक अन्य ने लिखा, “आपको जन्मदिन की बहुत बधाई, महादेव कृपा करें.” दूसरे ने लिखा, “बाबा आप पर कृपा करें.“
इन राज्यों में हुई टैक्स फ्री
इस बीच राशि खन्ना के काम की बात करें तो वह अपनी हालिया रिलीज 'द साबरमती रिपोर्ट' की सफलता से बेहद खुश हैं. गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. दर्शकों से ढेर सारा प्यार पा रही 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात में भी टैक्स फ्री किया जा चुका है.
3 करोड़ 66 लाख 90 हजार में ड्रेस बेच रहीं उर्फी जावेद, इतने दाम सुनकर लोग बोले- EMI पर दोगी?
कब हुई थी रिलीज
फिल्म में राशि खन्ना के साथ लीड रोल में विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा हैं. 'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है. 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.