नागा चैतन्या की बीवी बनते ही शोभिता ने दिखाई शादी की Unseen फोटोज, पति पर प्यार लुटाती दिखीं नई नवेली दुल्हन
Advertisement
trendingNow12549746

नागा चैतन्या की बीवी बनते ही शोभिता ने दिखाई शादी की Unseen फोटोज, पति पर प्यार लुटाती दिखीं नई नवेली दुल्हन

शादी के बाद पहली बार शोभिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने नागा के सा वेडिंग की अनसीन फोटोज शेयर की है. जिसमें दोनों कपल एक दूसरे के साथ शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं.

 

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्या

Shobhita Dhulipala First Post After Wedding: नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला की शादी 4 दिसंबर को हुई थी. शादी के 5वें दिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वेडिंग की अनसीन फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शोभिता और नागा शादी की रस्में निभाते दिख रहे हैं. तो कहीं एक्ट्रेस नागा पर प्यार लुटाती नजर आईं. इन तस्वीरों को शोभिता ने जैसे ही शेयर किया तो फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं.

लिखा ये कैप्शन
शोभिता ने नागा की दुल्हनिया बनने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शे.र कीं. इन तस्वीरों में हल्दी से लेकर मंगलसूत्र पहनाने तक की सारी फोटोज हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शोभिता ने लिखा- 'मंगल्यं तंतुनेन या मामाजीवना हेतुना कण्ठे भादनामि सुभगे त्वं जीव शरदं शतम्.'

89 साल के हुए धर्मेंद्र तो फिर धड़का 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी का दिल, बोलीं- मेरे सपनों के राजकुमार...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

 

फैंस लुटा रहे प्यार
इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि कई लोग शोभिता को सामंथा को लेकर कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं. ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें नागा और शोभिता की शादी की रस्मों की अनसीन तस्वीरें हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

'सामने ऐसा शख्स हो तो अंग-अंग...' अमिताभ बच्चन का बिना नाम लिए ये क्या कह गईं रेखा? 70 की उम्र में दे दिया हिंट

मंदिर में किए थे दर्शन
शादी के बाद नागा और शोभिता 6 दिसंबर को मल्लिकार्जुन मंदिर दर्शन करने गए थे. जहां पर उनके ससुर नागार्जुन भी उनके साथ दिखे. इन तीनों ने वहां पर पूजा पाठ किया. जिसका इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा गया.

तीन साल डेट करने के बाद लिए फेरे
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने करीबन तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया. जिसके बाद 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की. इस शादी उनके परिवार वालों के साथ कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दोनों की पहली मुलाकात 2022 में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार बढ़ा. आपको बता दें, शोभिता नागा की दूसरी वाइफ हैं. इससे पहले एक्टर ने सामंथा प्रभु से शादी की थी. फिलहाल दोनों का तलाक हो गया है.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news