Richa Chadha Birthday: जिस एक्टर को किया इंटरव्यू के लिए कॉल, 6 महीने बाद उसी के साथ फिल्म, जर्नलिस्ट से ऐसे बनीं एक्ट्रेस
Advertisement
trendingNow12015878

Richa Chadha Birthday: जिस एक्टर को किया इंटरव्यू के लिए कॉल, 6 महीने बाद उसी के साथ फिल्म, जर्नलिस्ट से ऐसे बनीं एक्ट्रेस

Happy Birthday Richa Chadha: 2008 में फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली ऋचा चड्ढा ने शानदार भूमिकाओं के साथ खुद को एक बहुमुखी कलाकार के रूप में स्थापित किया है.उनके करियर में गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, सेक्शन 375: मर्जी या जबरदस्ती, फुकरे, गोलियों की रासलीला राम-लीला, मैडम चीफ मिनिस्टर और जिया जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्में शामिल हैं.

 

जन्मदिन मुबारक ऋचा चड्ढा

Happy Birthday Richa Chadha: 18 दिसंबर 1986 को जन्मीं ऋचा चड्ढा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर जनर्लिस्ट की थी. ऋचा चड्ढा ने अपने पुराने इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया है कि वह एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं. ऋचा ने अपनी शुरुआत एक मैग्जीन में बतौर इंटर्न की थी. अपनी इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के एक एक्टर को इंटरव्यू के लिए कॉल किया था और 6 महीने बाद इसी एक्टर के साथ वह फिल्म में नजर आई थीं.

ऋचा चड्ढा ने फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' में डेब्यू से पहले थिएटर के माध्यम से अभिनय की दुनिया में कदम कर लिया था. जब उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया था, तब वह एक नाटक कर रही थी. ऋचा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2008 में अभय देओल अभिनीत फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' से की थी. ऋचा ने एक पुराने  इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वह इंटर्न थीं, तब उन्होंने एक पत्रिका के लिए अभय का इंटरव्यू लगभग कर लिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब उन्होंने इस फिल्म में साथ काम करने से कुछ महीने पहले ही उन्हें फोन किया था. 

ऋचा चड्ढा ने मैग्जीन के इंटरव्यू के लिए अभय देओल से की थी बात
ऋचा चड्ढा ने बताया था कि जब वह एक मैग्जीन में इंटर्नशिप कर रही थीं, तब उन्होंने पहली बार अभय देओल से बात की थी. ऋचा ने यह भी खुलासा किया कि अभय देओल ने उनके साथ 'फैशन फीचर' करने से इनकार क्यों किया था. ऋचा ने बताया, ''मुझे लगता है कि अभय को भी नहीं पता कि मैंने एक बार उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल किया था और कहा था- 'सर, हम आपके साथ एक इनसाइड फैशन फीचर करना चाहते हैं.' उन्होंने तब तक सोचा ना था और आहिस्ता आहिस्ता जैसी कुछ फिल्में की थीं.''

6 महीने बाद ही अभय देओल के साथ कर रही थीं काम
ऋचा चड्ढा ने आगे बताया, ''वह ऊपर की तरफ जा रहे थे. उन्होंने देव डी जैसी फिल्में साइन की थीं. उन्होंने मुझसे कहा- अगले साल मेरे पास मुख्य भूमिका वाली कई फिल्में हैं, मुझे तब कवर कीजिएगा, अभी नहीं.' मैंने सोचा- 'उस आदमी में स्पष्टता है'. छह महीने बाद मैं उनके साथ काम कर रही थी. वह काफी शानदार थे.''

नगमा खातून और भोली पंजाबन बन लूटी खूब तारीफ
'ओए लकी लकी ओए' में छोटी सी भूमिका करने वाले ऋचा चड्ढा को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की नगमा खातून से पहचान मिली. इस फिल्म के लिए ऋचा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक) का अवॉर्ड भी मिला था. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की नगमा खातून के बाद 'फुकरे' की भोली पंजाबन ने घर-घर में अपनी जगह बना ली. ऋचा चड्ढा ने अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए, जिन्हें खूब सराहना भी मिली है.

Trending news