Mission Impossible-7: कुर्सी की पेटी बांध लो! अपने फैसलों का लेखा-जोखा देने फिर Mission पर लौटा 'एथन हंट'
Advertisement

Mission Impossible-7: कुर्सी की पेटी बांध लो! अपने फैसलों का लेखा-जोखा देने फिर Mission पर लौटा 'एथन हंट'

Tom Cruise Mission: Impossible Trailer-7: अपने दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और ताबड़तोड़ एक्शन के साथ टॉम क्रूज एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. बता दें कि 14 जुलाई को देश भर में टॉम क्रूज की मिशन: इंपॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (Mission: Impossible - Dead Reckoning Part One) रिलीज होने जा रही है. सांसें रोक देने वाला फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया है. आइए जान लेते हैं, फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा और कौन-सी खास बात है.

फाइल फोटो

Tom Cruise Mission: Impossible Trailer: ‘हमारी जिंदगी हमारे फैसलों का लेखा-जोखा है’, बैकग्राउंड में चलते इस नरेशन के साथ अपने फैसलों का हिसाब देने एजेंट एथेन हंट पर्दे पर वापस आ रहा है. इस एक डायलॉग के साथ स्क्रीन फेड इन होता है और एजेंट एथन फर्राटे भरते हुए बाइक को खतरनाक पहाड़ की चोटी के मुहाने पर रोकने का फैसला करता है. इसी सीन के साथ मिशन: इंपॉसिबल-7 (Mission: Impossible-7) के ट्रेलर की ओपनिंग होती है जिसे देखते हुए दिल की धड़कन कानों तक सुनाई देती है. ‘हम अपने अतीत से नहीं भाग सकते हैं’, बैकग्राउंड में चल रहे इस दूसरे नरेशन को गलत साबित करते हुए, एथन हंट अंधेरों के बीच से उजली रोशनी की ओर हवा की तरह भागता है. ट्रेलर का ये ओपनिंग सीन है, जो दर्शकों को लगातार आंखें खुली रखने के लिए मजबूर कर देता है.

बेजोड़ एक्शन और दमदार परफॉर्मेंस

अपने बेजोड़ एक्शन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ मशहूर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) एजेंट एथन हंट के रोल में वापस लौट रहे हैं. आपको बता दें कि मोस्ट अवेटेड फिल्म सीरीज मिशन: इंपॉसिबल-7 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. इसे मिशन: इंपॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन (Mission: Impossible - Dead Reckoning Part One) नाम से रिलीज किया जा रहा है. सिनेमाघरों में एक्शन का सूनापन खत्म करने मिशन इंपॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन 14 जुलाई को थियटर में लौट रही है. फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर यूट्यूब पर पहले ही रिलीज कर दिया गया है.fallback

विलेन की तारीफ तो बनती है

अक्सर कहा जाता है कि किसी एक्शन फिल्म का असल मजा तब आता है, जब विलेन की ताकत का अंदाजा सिनेमा हॉल में बैठा दर्शक भी न लगा पाए. ‘अरसा बीत चुका है दोस्त, अब अंदाजा भी नहीं लगा पाओगे मेरी ताकत का.’ फिल्म का मेन विलेन गेब्रियल इतना बोलकर आपनी ताकत बयां कर देता है. इस एक लाइन के साथ स्क्रीन पर जो तबाही शुरू होती है. उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.fallback

VFX पर जबरदस्त काम

फिल्म की VFX टीम को खास मेंशन करना जरूरी है क्योंकि जिस तरीके से इन्होंने हर एक दृश्य को फाइन टच देने का काम किया है, वह बेहद काबिले तारीफ है. ट्रेलर देखते हुए बैकग्राउंड से आवाज आती है कि, 'एथन तुम्हारा मिशन तुम्हें बहुत महंगा पड़ेगा' और हकीकत में फिल्म के साथ ऐसा ही लगता है. अपनी जान की बाजी लगाकर एथन हंट और उसकी टीम खतरनाक हथियार को ट्रैक करने की तरफ आगे बढ़ रही है और यह मिशन एथन हंट और उसकी टीम के लिए पूरा करना कितना जरूरी है, ये लूथर के एक डायलॉग में फील होता है. जब लूथर कहता है, ‘इस मिशन के आगे हम में से किसी की जिंदगी मायने नहीं रखती' लेकिन एथन हंट को ये बिलकुल मंजूर नहीं है.

परफेक्ट स्टारकास्ट ने लगाया चार चांद

सांसें रोक देने वाले 'मिशन: इंपॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' के ट्रेलर की जितनी तारीफ की जाए कम है. यहां आपको एक्शन, रोमांच, स्टोरी और सस्पेंस का फुल फ्लेवर मिलता है. मिशन: इंपॉसिबल-7 के मेकर्स ने अपने स्टारकास्ट को लेकर काफी सतर्कता दिखाइए है जिसकी वजह से फिल्म का ऊपरी मेकअप बहुत शानदार नजर आता है. हर एक कैरेक्टर अपने रोल में बहुत स्टैब्लिस दिखाई दे रहा है. अगर हम इस पूरी फिल्म की तुलना एक पकवान से करें तो इसका स्टारकास्ट उस पकवान का खूबसूरत प्रजेंटेशन कहा जाएगा और इसकी VFX टीम उस पकवान की फिनिशिंग कहलाएगी है.fallback

टीम में कौन है?

इस धमाकेदार एक्शन फिल्म को पैरामाउंट पिक्चर्स के बैनर तले लाया जा रहा है जिसे क्रिस्टोफर मैक्वायर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा विंग रैम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी समेत हॉलीवुड के कई नामी चेहरे दिखेंगे. 14 जुलाई को इसे पूरे देश भर में अंग्रेजी, तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज करने की तैयारी है. सूत्रों की मानें तो इस फिल्म का सेकेंड पार्ट साल 2024 में रिलीज किया जाएगा.

Trending news