45 की उम्र में शादी करने जा रहे प्रभास? ट्रेड एनालिस्ट ने दिया बड़ा हिंट; आखिर कौन होगी 'बाहुबली' की 'देवसेना'
Advertisement
trendingNow12596549

45 की उम्र में शादी करने जा रहे प्रभास? ट्रेड एनालिस्ट ने दिया बड़ा हिंट; आखिर कौन होगी 'बाहुबली' की 'देवसेना'

Prabhas: साउथ सिनेमा के 'बाहुबली' यानी प्रभास इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ अपनी शादी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं. जी हां, हाल ही में उनकी शादी को लेकर एक जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट ने एक बड़ा हिंट दिया है. 

Prabhas Married Rumours

Prabhas Married Rumours: साउथ सिनेमा के 'बाहुबली' यानी प्रभास इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच उनके फैंस के मन में हमेशा ये सवाल बना रहता है कि वो शादी कब करेंगे? हाल ही में, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सिर्फ सुपरस्टार का नाम 'प्रभास' लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने शादी और एक व्हाइट शादी के जोड़ में ब्राइडल इमोजी शेयर की है. 

हालांकि, उन्होंने अपनी पोस्ट में ये साफ नहीं किया है कि क्या प्रभास सच में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लेकिन उनके इस पोस्ट के वायरल होने के बाद फैंस हैरान होने के साथ-साथ अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं. उनके इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट्स कर एक ही सवाल कर रहे हैं कि क्या सच में प्रभास जल्द ही शादी करने वाले हैं? एक फैन ने पूछा, 'क्या ये कंफर्म है? #प्रभास', जबकि दूसरे ने लिखा, 'आखिरकार! बधाई हो प्रभास सर'. 

शादी करने जा रहे प्रभास?

तीसरे यूजर ने सवाल किया, 'प्रभास शादी कर रहे हैं?'. कुछ फैंस ये भी जानना चाहते थे कि क्या वे अपनी फिल्म 'बाहुबली' की को-स्टार अनुष्का शेट्टी से शादी करेंगे या नहीं? पिछले साल भी प्रभास की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ी थीं, जब उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 'समवन स्पेशल' का जिक्र किया था. बाद में, प्रभास ने हैदराबाद में 'कल्कि 2898 एडी' इवेंट के दौरान इन अफवाहों को नकारा दिया था. 

ब्रेकअप के महीनों बाद कुछ यूं हुआ मलाइका-अर्जुन का आमना-सामना, ऐसा था दोनों का रिएक्शन; VIDEO वायरल

पहले भी उड़ चुकी हैं शादी की अफवाहें

उन्होंने कहा, 'मैं जल्द ही शादी नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी फीमेल फैंस के दिल को नहीं दुखाना चाहता'. 2023 में प्रभास के बारे में ये अफवाहें भी उड़ी थीं कि वे अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' की को-स्टार कृति सेनन को डेट कर रहे हैं. ये अफवाहें वरुण धवन ने अपने शो 'झलक दिखला जा' में एक मजेदार बयान के बाद और बढ़ाईं, जब उन्होंने कहा, 'कृति सेनन किसी और के दिल पर नाम लिखा है'. हालांकि, कृति सेनन ने बाद में इन अफवाहों को खारिज कर दिया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

कृति सेनन से जुड़ा था नाम 

उन्होंने कहा था, 'ये न तो प्यार है, न ही पीआर.. हमारी 'भेड़िया' ने रियलिटी शो में थोड़ी ज्यादा मस्ती कर दी और इसी से ये अफवाहें फैल गईं'. कृति ने ये भी कहा था, 'किसी पोर्टल के शादी की तारीख घोषित करने से पहले, मैं इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज करती हूं'. बता दें, उनकी फिल्म 'बाहुबली' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद ऐसी खबरें आई थी कि उनके लिए लाखों लड़कियों के रिश्ते आ रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर किसी ने भी पुष्टि नहीं की थी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news