FIR Against Malayalam Actors: इस महीने की शुरुआत में न्यायमूर्ति हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद से ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इसी बीच इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है.
Trending Photos
FIR Registered Against Malayalam Actors: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी ताजा खबरों के मुताबिक, एक जानी-मानी एक्ट्रेस की शिकायत पर सीपीआई (एम) के विधायक और एक्टर मुकेश, एक्टर जयसूर्या और एडावेला बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जयसूर्या के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो आउटरेज मोडेस्टी के इरादे से जुड़ा है. इन दोनों पर यौन और मौखिक हमले के भी आरोप लगाए गए हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बुधवार रात विशेष जांच दल (SIT) के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. इससे एक दिन पहले, उन्होंने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया था कि उनके साथ मौखिक और शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया है. एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा कि उनके और फिल्म इंडस्ट्री के बाकी साथियों के खिलाफ लगे आरोपों के जवाब में वे इस जांच का स्वागत करती हैं. उन्होंने कहा कि जो भी आरोप जमता के सामने आ रहे हैं, उनकी सच्चाई जानने के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होना जरूरी है.
#MinuMuneer raises accusations yet again.
“#Mukesh told me that I will get AMMA membership only if I share bed with certain members.”
“#Jayasurya grabbed me while coming from toilet and kissed me on lips.”pic.twitter.com/tldOhEF4e2
— SmartBarani (@SmartBarani) August 26, 2024
दो बड़े मलयालम स्टार्स पर दर्ज हुए मामले
इस घटना से कुछ घंटों पहले मलयालम निर्देशक रंजीत के खिलाफ एक बंगाली एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. आईजीपी और पुलिस आयुक्त एस श्यामसुंदर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच जारी है. उन्होंने ANI को बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर निर्देशक रंजीत के खिलाफ दुर्व्यवहार का केस दर्ज हुआ है. ये केस उत्तर पुलिस स्टेशन में धारा 354 के तहत दर्ज किया गया है और आगे की जांच सरकार द्वारा बनाए गए विशेष जांच दल के आदेश के अनुसार होगी.
Cases filed against various sections of the IPC in Kerala.#Metoo phase 2 begins in Kerala
These men will now understand the reality of Indian laws and the fact that men are treated worse than dogs in this country legally.West Bengal part 2#Mukesh #JayaSuriya#EdavelaBabu pic.twitter.com/JODPD1UqDH
— The Professor (@Rads0071) August 29, 2024
अब तक दर्ज हो चुके हैं 17 मामले
इस महीने की शुरुआत में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं. कई एक्ट्रेसेस ने इंडस्ट्री के पुरुष सदस्यों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. अब तक 17 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसी के मद्देनजर, मोहनलाल ने हाल ही में मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया. एक्टर ने अपने फैसले की घोषणा करके सभी को चौंका दिया. वे एसोसिएशन के अध्यक्ष थे और उनकी 17 सदस्यीय कार्यकारी समिति थी. सभी सदस्यों ने अपना संयुक्त इस्तीफा सौंप दिया.