Boycott Trend: Arjun के बाद अब Vijay Deverakonda ने की आमिर की तरफदारी, 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट पर दिखाया पब्लिक को आइना
Advertisement

Boycott Trend: Arjun के बाद अब Vijay Deverakonda ने की आमिर की तरफदारी, 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट पर दिखाया पब्लिक को आइना

 Boycott Trend: इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट पर चर्चा हो रही है. हाल ही में इंटरनेट पर #BoycottLaalSinghChaddha खूब ट्रेंड हुआ जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ देखा गया. कई स्टार्स ने इस मामले में अपनी राय दी है. 

 

vijay Deverakonda

Vijay Deverakonda Reacts On Boycott Trend: साउथ के मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी फिल्म 'लिगर' (Liger) के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्सऑफिस पर बुरे हर्श के बाद अब लोगों को विजय (Vijay Deverakonda) की फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. हम सभी जानते हैं कि आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (#BoycottLaalSinghChaddha) को सोशल मीडिया पर बायकॉट का सामना करना पड़ा था जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ नजर आया. अब इस ट्रेंड पर विजय देवरकोंडा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

विजय ने की बायकॉट ट्रेंड पर बात

अपनी फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा से पूछा गया कि बायकॉट ट्रेंड पर उनके क्या विचार हैं क्या ये उन्हें परेशान कर रहा है? इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में विजय ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- 'एक फिल्म पर एक्टर, डायरेक्टर के अलावा बहुत से लोग काम करते हैं. एक फिल्म पर 200-300 लोग काम करते हैं. एक फिल्म बहुत से लोगों को रोजगार देती है. लाल सिंह चड्ढा पर बहुत से लोगों ने काम किया है. जब आप किसी फिल्म के बायकॉट का फैसला करते हैं तो इससे सिर्फ आमिर खान प्रभावित नहीं होते बल्कि हजारों परिवार प्रभावित होते हैं. वो अपनी रोजी-रोटी खो रहे हैं.'

आमिर खान भीड़ को खींचते हैं

विजय देवरकोंडा ने आगे कहा, 'आमिर सर वो हैं जो थिएटर्स में भीड़ को खींच लाते हैं. मैं नहीं जानता कि बहिष्कार क्यों हो रहा है. लेकिन फील करें कि किसी भी गलतफहमी की वजह से आप आमिर खान को नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं'. खैर, बात करें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' की तो इस मूवी में विजय एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के गाने और ट्रेलर लोगों को पसंद आ चुके हैं. फिल्म में राम्या कृष्णन भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा माइक टायसन फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news