होली के मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक फोटो शेयर की, जिसे लेकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. जानें पूरा मामला.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. होली के मौके पर भी वह पीछे नहीं रहे. बिग बी ने एक फोटो शेयर की, जिसमें मौजूद स्टार्स को पहचानने के लिए फैंस को अच्छी-खासी माथापच्ची करनी पड़ रही है. उन्होंने जो फोटो शेयर की है, वह होली की है और अमिताभ बच्चन उसमें अपने साथी कलाकारों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वैसे, जब आप पहली बार तस्वीर को देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे कि फोटो में बिग बी के साथ कौन से स्टार्स खड़े हैं. दरअसल, ये फोटो आरके स्टूडियो की है और उनके साथ राजकपूर और शम्मी कपूर मौजूद हैं. इस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
इससे पहले भी अमिताभ ने एक कोलाज शेयर किया था. जिसमें वह जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, शम्मी कपूर, जितेंद्र और राजकपूर के साथ दिख रहे हैं. जया और अभिषेक साथ बिग बी अपने घर पर होली सेलीब्रेट कर रहे हैं. होली बिग बी का फेवरेट त्योहार है. अमिताभ और जया जमकर होली खेलते थे, लेकिन धीरे-धीरे उम्र बढ़ने के साथ ये कम होता चला गया.
बता दें कि बॉलीवुड की सबसे फेमस होली आरके स्टूडियो में खेली जाती थी. राजकपूर की इस होली पार्टी में जमकर धमाल होता था. बॉलीवुड का हर बड़ा चेहरा इस पार्टी में पहुंचता था, लेकिन राजकपूर के निधन के बाद ये होली पार्टी का सिलसिला बंद सा हो गया. राजकपूर के बेटे ऋषि कपूर ने इसका कारण बताया था. ऋषि कपूर ने ट्वीट करके बताया था कि आरके स्टूडियो की होली पार्टी में बिना न्योते के पहुंच जाते थे. इतनी भीड़ की लोगों को संभालना मुश्किल हो जाता था, इसलिए ये पार्टी बंद करवा दी गई.
आरके स्टूडियो की इस होली को याद करते कई सेलेब्स बताते हैं कि राजकपूर इस बात का पूरा ख्याल रखते थे कि हर कोई रंगों में पूरी तरह रंग जाए. यहां गाने और नाचने का भी पूरा इंतजाम होता था. होली के बाद अक्सर स्टार्स समुद्र में भी डुबकी लगाने चले जाते थे. साथ ही लजीज व्यंजनों से मेहमानों की खूब खातिरदारी की जाती थी.