करीना ने खुद नहीं छोड़ी थी 'कहो ना प्यार है', उन्हें निकाला गया था, सालों बाल अमीषा ने खोला राज; बोलीं- 'आधी फिल्म...'
Advertisement
trendingNow12601606

करीना ने खुद नहीं छोड़ी थी 'कहो ना प्यार है', उन्हें निकाला गया था, सालों बाल अमीषा ने खोला राज; बोलीं- 'आधी फिल्म...'

Ameesha Patel: हाल ही में अमीषा पटेल ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म से पहले करीना कपूर डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन शूटिंग आधी होने के बाद उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी. अमीषा ने बताया कि राकेश रोशन ने खुद करीना से फिल्म छोड़ने को कहा था.

Ameesha Patel Film Kaho Naa Pyaar Hai

Ameesha Patel Film Kaho Naa Pyaar Hai: हर कोई जानता है कि 'गदर', 'हमराज', 'भूल भुलैया' और 'गदर 2' जैसी शानदार और हिट फिल्में देने वाली अमीषा पटेल ने 2000 में हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर-डाटरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था और इसी फिल्म से उनके बेटे ऋतिक रोशन से भी डेब्यू किया था. ये दोनों की पहली फिल्म थी और बॉक्स फिस पर जबरदस्त हिट भी हुई थी. 

हाल ही में अमीषा ने फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म से पहले करीना कपूर डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन शूटिंग आधी होने के बाद उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी. अमीषा ने बताया कि राकेश रोशन ने खुद करीना से फिल्म छोड़ने को कहा था. करीना कपूर ने भी उसी साल अभिषेक बच्चन के साथ 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था. बताया जा रहा है था कि करीना ने अपनी मां बबीता की वजह से 'कहो ना प्यार है' छोड़ दी थी. 

fallback

फिल्म को लेकर अमीशा का खुलासा

हालांकि, सच्चाई कुछ और है जैसे की अब अमीषा पटेल ने खुलासा किया. अमीषा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि करीना कपूर ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' को खुद नहीं छोड़ा था, बल्कि उन्हें फिल्म से हटाया गया था. अमीषा ने ये भी खुलासा किया कि फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने उन्हें इस फैसले के बारे में क्या बताया था. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया, 'करीना ने खुद फिल्म नहीं छोड़ी थी. राकेश जी ने निकाला था'. 

'इमरजेंसी' रिलीज से 3 दिन पहले कंगना रनौत को बड़ा नुकसान, यहां पर बैन हुई फिल्म

'करीना को राकेश जी ने निकाला था' - अमीषा

अमीषा ने बताया, 'राकेश जी ने उन्हें बताया था कि उनके और करीना के बीच कुछ मतभेद थे, जिस वजह से उन्होंने करीना को फिल्म से हटाने का फैसला लिया. राकेश रोशन की पत्नी और ऋतिक की मां, पिंकी आंटी, इस बात से हैरान थीं, क्योंकि फिल्म का सेट तैयार था और तीन दिनों में सोनिया के रोल के लिए नया चेहरा ढूंढना पड़ा'. अमीषा ने बताया, 'उस फिल्म के सेट को तैयार करने में करोड़ों रुपये खर्च हुए थे. ये ऋतिक की पहली फिल्म थी. इसलिए सभी लोग काफी तनाव में थे'. 

fallback

फिल्म ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड 

अमीषा ने आगे बताटा, 'फिर पिंकी आंटी ने मुझे बताया कि राकेश जी ने मुझे एक शादी में देखा था. उस रात वो सो नहीं पाए और कहा कि उन्हें अपनी सोनिया मिल गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मैं उनकी फिल्म के लिए 'हां' कह दूं'. बता दें, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 92 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. इसी वजह से इसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

Trending news