Gujarat Serial Killer: 3 साल पहले हुआ भाई का मर्डर, सीरियल किलर को पकड़ने के लिए बना टैक्‍सी ड्राइवर
Advertisement
trendingNow12546355

Gujarat Serial Killer: 3 साल पहले हुआ भाई का मर्डर, सीरियल किलर को पकड़ने के लिए बना टैक्‍सी ड्राइवर

Crime News: एक दिसंबर को गुजरात के सरखेज पुलिस स्‍टेशन को मैसेज मिला कि एक बंदा तांत्रिक बनकर किसी की जान लेने वाला है.

Gujarat Serial Killer: 3 साल पहले हुआ भाई का मर्डर, सीरियल किलर को पकड़ने के लिए बना टैक्‍सी ड्राइवर

Gujarat Crime News: एक दिसंबर को गुजरात के सरखेज पुलिस स्‍टेशन को मैसेज मिला कि एक बंदा तांत्रिक बनकर किसी की जान लेने वाला है. इससे पहले मेरे भाई समेत चार लोगों का कत्‍ल कर चुका है. कृपया जान बचा लीजिए. इस मैसेज को भेजने वाले का नाम जिगर गोहिल (24) था. उसने कथित सीरियल किलर नवलसिंह चावड़ा को पकड़वाने के लिए पुलिस को अलर्ट किया था. नवल जिस शख्‍स को जहर देकर मारने वाला था उसका नाम अभिजीत राजपूत था. 

पकड़ में आरोपी
अभिजीत राजपूत, गुजरात में साणंद के बिजनेसमैन हैं. नवल ने उनको झांसा दिया था कि वो तांत्रिक क्रियाओं के माध्‍यम से पैसे को चार गुना कर सकता है. अभिजीत उसकी बातों में आ गए. पुलिस के मुताबिक नवलसिंह ने दरअसल इस तरह की क्रियाओं के बीच जहर देकर अभिजीत को मारने का प्‍लान बनाया था. लेकिन जिगर के कारण ऐसा नहीं हो सका. जिगर के वक्‍त रहते अलर्ट करने पर पुलिस ने मुस्‍तैदी दिखाते हुए नवलसिंह को पकड़ लिया. 

कहानी क्‍या है?
द टाइम्‍स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अगस्‍त 2021 में जिगर गोहिल के भाई की रोड एक्‍सीडेंट में मौत हो गई थी. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसको हादसा बताया लेकिन भाई जिगर को ये बात हजम नहीं हुई. उसने अपने स्‍तर पर जांच शुरू की और पाया कि मरने से पहले उसका भाई कथित रूप से नवीनसिंह के संपर्क में था. 

शादी की 27वीं सालगिरह, बेटे ने इसलिए गला काटा ताकि मां-बाप चिल्‍ला न सकें

लिहाजा भाई के मर्डर का राज जानने के चक्‍कर में जिगर ने नवीनसिंह के यहां नाइट शिफ्ट में टैक्‍सी ड्राइवर की जॉब शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक नवीनसिंह के पास एक कार थी जिसका वो टैक्‍सी के रूप में इस्‍तेमाल करता था. उसी गाड़ी को रात में जिगर चलाता था. इसी बहाने उसने नवीनसिंह के बारे में हर जानकारी जुटानी शुरू की. उसने पाया कि उसके यूट्यूबर, तांत्रिक, टैक्‍सी ऑपरेटर और पोंजी स्‍कीमवाले जैसे कई रूप हैं. धीरे-धीरे उसने नवीनसिंह का पूरा भरोसा हासिल किया. उसने इस हद तक विश्‍वास जीता कि उसको इस बात की जानकारी हो गई कि नवीनसिंह अगले शिकार के रूप में अभिजीत राजपूत को किस तरह मारने वाला है. उसको पता था कि कार के स्‍पेयर टायर में जहर को छुपाया गया है. जिसको शराब के साथ मिक्‍स करके अभिजीत राजपूत को दिया जाएगा. इसी सूचना को जिगर ने पुलिस को शेयर किया और नवीनसिंह पकड़ा गया. 

जिगर ने बताया कि सात महीने पहले नवीनसिंह, अभिजीत राजपूत के संपर्क में आया और तंत्र-मंत्र के माध्‍यम से उसके पैसे को चार गुना करने का लालच देने लगा. उसका मकसद राजपूत को जहर देकर मारने के बाद उसके पैसे को लेने का था. पुलिस ने नवीनसिंह को पकड़ लिया है. जिगर के भाई के मर्डर के अलावा 2023 में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत और एक अन्‍य मर्डर केस में भी वह संदिग्‍ध है.

Trending news