Ajay Devgn Bholaa: पहले अजय ने डायरेक्टर को कर दिया जीरो, अब प्रमोशन में विलेन को बना रहे हीरो
topStories1hindi1556914

Ajay Devgn Bholaa: पहले अजय ने डायरेक्टर को कर दिया जीरो, अब प्रमोशन में विलेन को बना रहे हीरो

Film Bholaa: बॉक्स ऑफिस के सितारे अजय देवगन को निर्देशक के रूप में बड़ी सफलता का इंतजार है. यू मी और हम, शिवाय तथा रनवे 34 के बाद वह अगले महीने भोला लेकर आ रहे हैं. फिल्म को सफल बनाने के लिए अजय प्रमोशन में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहे. नई-नई रणनीति अपना रहे हैं.

 

Ajay Devgn Bholaa: पहले अजय ने डायरेक्टर को कर दिया जीरो, अब प्रमोशन में विलेन को बना रहे हीरो

Ajay Devgn Film: सफलता सब कुछ तेजी से बदल देती है. लंबे समय से निर्देशन की कुर्सी पर कामयाबी का स्वाद चखने को आतुर अजय देवगन अपनी अगली फिल्म भोला लाने के लिए तैयार हैं. पिछले साल जब बॉलीवुड के तमाम दांव उल्टे पड़ रहे थे, अजय की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई. इससे उनका आत्म विश्वास लौट आया है. इसके बाद हाल में फिल्म पठान की सफलता ने बॉलीवुड को समझा दिया कि कहानी में सिर्फ स्टार होने से कुछ नहीं होता, विलेन भी मजबूत होना चाहिए. उल्लेखनीय है कि पठान देखने वाले इस फिल्म में शाहरुख से ज्यादा जॉन अब्राहम के रोल को आकर्षक बता रहे हैं. पठान में जॉन विलेन का रोल निभा रहे हैं. इसी बात से सबक लेते हुए अजय देवगन ने अपनी भोला की रणनीति बनाई है.


लाइव टीवी

Trending news