Top Ki Flop: अभिषेक-बॉबी ने खेल-खेल में लूट लिया सोना, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पड़ गया रोना
topStories1hindi1517036

Top Ki Flop: अभिषेक-बॉबी ने खेल-खेल में लूट लिया सोना, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पड़ गया रोना

Abbas–Mustan Films: बाजीगर, सोल्जर से लेकर रेस जैसी कामयाबी फिल्में बनाने वाली निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की फिल्मों का अपना अंदाज रहा है. एक समय उन्होंने बड़े सितारों के साथ कामयाब फिल्में बनाईं. मगर जब उतार का दौर आया था तो सितारों की चमक भी उनकी फिल्मों को हिट नहीं करा सकी.

 

Top Ki Flop: अभिषेक-बॉबी ने खेल-खेल में लूट लिया सोना, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पड़ गया रोना

Bollywood Action Action Thriller: बॉलीवुड में एक्शन थ्रिलर फिल्में को लेकर किसी समय अब्बास मस्तान सफलता का दूसरा नाम थे. दोनों निर्देशक भाइयों की जोड़ी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. लेकिन 2012 में आई प्लेयर्स में वे नाकाम रहे. यह वो फिल्म थी, जहां से उनकी चमक फीकी पड़ती नजर आने लगी थी. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. फिल्म की ओपनिंग में ही दर्शकों की थियेटर्स में कमी थी. दूसरा-तीसरा दिन होते होते तक तो तय हो गया कि फिल्म का कुछ नहीं हो सकता. फिल्म फ्लॉप है. 65 करोड़ के बजट में बनी फिल्म से प्रोड्यूसर सिर्फ 53 करोड़ रिकवर कर पाए. उनमें से भी ऑल इंडिया राइट्स 33 करोड़ में, सेटेलाइट राइट्स 15 करोड़ में तथा दूसरे राइट्स 5 करोड़ में बेचे गए.


लाइव टीवी

Trending news