Adhir Ranjan Chaudhary Profile: अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और बहरामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. पार्टी ने इस बार भी उनपर भरोसा जताया है.
Trending Photos
Adhir Ranjan Chaudhary news: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच 'ज़ी न्यूज़' ने मैदान में उतरे विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का सोशल स्कोर निकाला है. इस लीडर सोशल स्कोर (LSS) को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नेताओं की सक्रियता के आधार पर निर्धारित किया गया है. इस आर्टिकल में हम पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी का लीडर सोशल स्कोर जानेंगे.
अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता है. बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी ममता बनर्जी के धुर विरोधी और मुखर आलोचक हैं. संसद में भले ही वो अपनी पार्टी की तरफ से बोलते हुए कुछ अधीर हो गए हों लेकिन पश्चिम बंगाल की चुनौतीभरी लड़ाई में अधीर रंजन चौधरी ने कभी अपना आपा नहीं खोया.
चौधरी 2024 में जीत का सिक्सर लगाने के लिए छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला TMC के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से है. 2024 का लोक सभा चुनाव सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त तरीके से लड़ा जा रहा है. ऐसे में अधीर रंजन चौधरी की सोशल मीडिया प्रोफाइल क्या कहती है, आइए जानते हैं.
(अधीर रंजन चौधरी का सोशल स्कोर नीचे देखिए.)
फेसबुक पर अधीर रंजन चौधरी के 397K followers हैं वो मात्र 5 लोगों को फॉलो करते हैं. एक्स (ट्विटर) पर उनके 80.7K Followers हैं.
अधीर रंजन चौधरी की प्रोफाइल
2 अप्रैल 1956 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्मे अधीर के पिता का नाम निरंजन चौधरी है. उनकी शिक्षा-दीक्षा बहरामपुर के गोराबाजार ईश्वर चंद्र संस्थान से हुई. उनका विवाह सन 1987 में अर्पिता चौधरी से हुआ. अधीर रंजन के सियासी सफर की शुरुआत 1996 में हुई. उस साल वो पश्चिम बंगाल विधान सभा के विधायक चुने गए. उनके चाहने वाले उन्हें दादा कह कर बुलाते हैं.
क्षेत्र की जनता की बात करें तो अपने लोकसभा क्षेत्र में अधीर रंजन को लोग 'बहरामपुर का रॉबिनहुड' मानते हैं. यही वजह है कि वो अपने लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मजबूत पकड़ बना चुके हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले वो केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. मनमोहन सिंह की UPA सरकार में वो रेल राज्य मंत्री थे. 2019 में लोक लेखा पर 17वीं लोकसभा समिति के अध्यक्ष बनाए गए.
बहरामपुर लोकसभा का पिछला चुनावी नतीजा
2019 के लोकसभा चुनाव में अधीर रंजन चौधरी (INC) को 5,91,106 मत मिले थे, जबकि TMC के अपूर्ब सरकार 5,10,410 मतों के साथ दूसरे नंबर पर थे. बीजेपी की कृष्णा जॉयदार तीसरे नंबर पर थीं.
डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.