Engineering Colleges: आमतौर पर इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की सालभर फीस 1.5 से लेकर 1.80 लाख रुपये सिर्फ पढ़ाई की फीस होती है, हॉस्टल का खर्च अलग से लगता है. ऐसे में हम आरके लिए कुछ बढ़िया सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट लेकर आए हैं...
Trending Photos
Top Govt Engineering Colleges In UP: देश के ज्यादातर स्टूडेंट सामान्य परिवारों से आते हैं. ये स्टूडेंट्स गुणवत्तपूर्ण पढ़ाई के लिए बहुत ज्यादा खर्च नहीं कर सकते और जब बात इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन लेने की आती है तो उन्हें कम फीस वाले गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश रहती है. उनकी पूरी कोशिश रहती हैं कि अच्छे और सस्ते कॉलेज में दाखिला मिल जाए, लेकिन कभी जानकारी न होने के चलते तो कभी रैंक की वजह से एडमिशन में दिक्कतें आती हैं.
आज हम आपके लिए उत्तर प्रदेश के कुछ सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम बता रहे हैं, जिनकी फीस 55-65 हजार और 1 लाख रुपये तक है. यूपी के छोटे-छोटे शहरों में स्थित ये सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज पढ़ाई के लिए भी अच्छे हैं.
यहां मिलेगी कम फीस में बेहतर पढ़ाई
सरकारी कॉलेज होने के कारण इनका प्लेसमेंट निजी से हमेशा अच्छा रहा है. इसके अलावा फीस बहुत कम है, लेकिन यहां अच्छे प्रोफेसर हैं. यहां एडमिशन जेईई के जरिए ही होना है.
कम फीस में ये कॉलेज आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं.
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बिजनोर
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अंबेडकरनगर
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, आजमगढ़
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा
इन नए संस्थानों में भी इस साल एडमिशन शुरू हो सकते है
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बस्ती
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोंडा
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रतापगढ़
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मिर्जापुर
ये भी हैं बेस्ट ऑप्शन
आईईटी, लखनऊ इस संस्थान की फीस तकरीबन 92 हजार है.
केएनआईटी सुल्तानपुर, बीआईटी झांसी, मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय गोरखपुर ये बेहतरीन ऑप्शन हैं. इन संस्थानों की फीस भी आईईटी लखनऊ के आसपास ही है.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं