cbse.gov.in, CBSE 12th Result Out: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ये रहे चेक करने के मौजूद सभी तरीके
Advertisement
trendingNow11265922

cbse.gov.in, CBSE 12th Result Out: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ये रहे चेक करने के मौजूद सभी तरीके

CBSE Class 12th Result 2022: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं.

cbse.gov.in, CBSE 12th Result Out: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ये रहे चेक करने के मौजूद सभी तरीके

CBSE Class 12th Result 2022 Out Live: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, results.gov.in, digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं में इस साल करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने बारहवीं की परीक्षा में भाग लिया था. इन सभी छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है.

सीबीएसई की फाइनल मार्कशीट 2022 की पहली और दूसरी दोनों टर्म परीक्षाओं में नंबरों के वेटेज के आधार पर तैयार की गई है. स्कोरकार्ड में शैक्षणिक सत्र के दौरान आंतरिक मूल्यांकन नंबर, प्रोजेक्ट वर्क, प्रैक्टिकल और प्री-बोर्ड परीक्षा के रूप में प्राप्त नंबरों की डिटेल होती है.

CBSE 12th रिजल्ट ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं.
-फिर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
-कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-कक्षा 12वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें, आगे के लिए एक प्रिंट आउट लें.

SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • इस तरह एक एसएमएस टाइप करें: cbse12<रोल नंबर>

  • अब इस मैसेज को 7738299899 पर भेजें

  • CBSE.nic.in 12वीं रिजल्ट 2022 इसी नंबर पर एसएमएस के तौर पर भेजा जाएगा.

सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से 4 जून के बीच आयोजित की गई थी. सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दो शर्तों में परीक्षा आयोजित की थी. नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा, ऑब्जेक्टिव सवालों के लिए आयोजित की गई थी, जबकि टर्म 2 परीक्षा में विश्लेषणात्मक और केस-आधारित सवाल थे और अप्रैल-मई 2022 में आयोजित किए गए थे. बोर्ड ने टर्म 1 के रिजल्ट की घोषणा नहीं की थी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news