कौन हैं सागर अडानी, अमेरिका घूसकांड में गौतम अडानी के साथ आया नाम, क्या है अडानी फैमिली से रिश्ता....पहले भी जारी हो चुका है सर्च वारंट
Advertisement
trendingNow12524488

कौन हैं सागर अडानी, अमेरिका घूसकांड में गौतम अडानी के साथ आया नाम, क्या है अडानी फैमिली से रिश्ता....पहले भी जारी हो चुका है सर्च वारंट

Who is Sagar Adani:  अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला और धोखाधड़ी की. इस मामले में गौतम अडानी के साथ एक और नाम है, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है

 कौन हैं सागर अडानी, अमेरिका घूसकांड में गौतम अडानी के साथ आया नाम, क्या है अडानी फैमिली से रिश्ता....पहले भी जारी हो चुका है सर्च वारंट

Gautam Adani US Fraud Case: दिग्गज भारतीय कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है. गौतम अडानी समेत समूह से 7 अधिकारियों पर अमेरिका में घूसखोरी, फ्रॉड से गंभीर आरोप लगे हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी को सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉनेट्रैक्ट दिलाने के लिए 250 मिलियन डॉलर रिश्वत देने का आरोप लगा है. अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज ने आरोप लगाया है कि अडानी समूह ने 20 सालों में 2 बिलियन डॉलर का लाभ कमाने वाली और भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी. अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला और धोखाधड़ी की. इस मामले में गौतम अडानी के साथ एक और नाम है, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. मामले में गौतम अडानी के साथ सागर अडानी को भी आरोपी बनाया गया है,  आइए जानते हैं कि कौन है सागर अडानी, क्या है उनका रिश्ता ?  

कौन हैं सागर अडानी  

सागर अडानी अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट हैं. कंपनी की अहम जिम्मेदारियां उनके कंधों है. अडानी के ग्रीन एनर्जी के कारोबार को तेजी से बढ़ाने के पीछे उनका ही दिमाग है. अगर रिश्ते ही बात करें तो वो गौतम अडानी के भतीजे लगते हैं. अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2015 से वो अडानी समूह के साथ जुड़ गएय उन्होंने अमेरिका का ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. 

प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था करियर  

सागर अडानी ने अपने करियर की शुरुआत प्रोजेक्ट के तौर पर किया था. बाद में उन्हें अडानी ग्रीन एनर्जी की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई. उनकी जिम्मेदारी अडानी ग्रीन एनर्जी को सोलर और विंड पोर्टफोलियो का विस्तार करना है. अडानी ग्रीन के ओवरसीज और फाइनेंस की कमान खुद सागर अडानी संभाल रहे हैं.  

विवादों से जुड़ा रहा नाम  
 
सागर अडानी पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगा है. वहीं मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2023 में भी सागर अडानी के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया था. उस वक्त FBI के विशेष एजेंट ने सागर अडानी के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया था. उनपर ग्रैंड जूरी के साथ-साथ  भारत सरकार के अधिकारियों को रिश्वत और दलाली के भुगतान से जुड़े मामले में वारंट जारी किया गया था.  सर्च वारंट जारील करने वाली एफबीआई के स्पेशल एजेंट ने उनके इलेक्ट्रिकल डिवाइस भी अपनी कस्टडी में ले लिए थे.  इस बार भी आरोप है कि सागर अडानी ने कथित तौर पर रिश्वत के बारे में जानकारी ट्रैक करने के लिए अपने सेलफोन का इस्तेमाल किया था.

रिपोर्ट में अडानी का कोड नेम  
 
अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस की ओर से बिना सील किए गए आपराधिक आरोपों से पता चला है कि कुछ साजिशकर्ताओं ने गौतम अडानी को निजी तौर पर "न्यूमेरो ऊनो" और "द बिग मैन" कोड नामों दिया था. उन्हें इसी नाम से बुलाया जा रहा था. बता दें कि अडानी समूह ने अमेरिकी एजेंसियों की ओर से लगाए तमाम आरोपों को निराधार बताया है.  

Trending news