Swiggy के शेयर की शानदार शुरुआत, 8% चढ़ा स्‍टॉक; एक्‍सपर्ट से जानें खरीदें-बेचें या होल्‍ड करें?
Advertisement
trendingNow12512424

Swiggy के शेयर की शानदार शुरुआत, 8% चढ़ा स्‍टॉक; एक्‍सपर्ट से जानें खरीदें-बेचें या होल्‍ड करें?

Swiggy Share Price: स्विगी के 11327 करोड़ रुपये के शुरुआती आईपीओ को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया था. शुरुआती शेयर बिक्री की कीमत सीमा 371-390 रुपये प्रति शेयर थी.

Swiggy के शेयर की शानदार शुरुआत, 8% चढ़ा स्‍टॉक; एक्‍सपर्ट से जानें खरीदें-बेचें या होल्‍ड करें?

Swiggy IPO Listing: अगर आपने भी स्‍व‍िगी के आईपीओ (Swiggy IPO) में न‍िवेश क‍िया है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, स्विगी का शेयर बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 7.69 प्रतिशत के प्रीमियम पर ल‍िस्‍टेड हुआ. शेयर ने NSE पर IPO प्राइस 390 रुपये के मुकाबले 420 रुपये प्रति शेयर पर डेब्यू किया. इसके अलावा BSE पर स्विगी का शेयर 412 रुपये प्रति शेयर पर ल‍िस्‍टेड हुआ, यह IPO प्राइस का 5.6 प्रतिशत का प्रीमियम है. बाद में यह बढ़कर 419.95 रुपये हो गया. शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट वैल्‍यूशन 89,549.08 करोड़ रुपये रहा.

ग्रे मार्केट में कमजोर कारोबार की उम्‍मीद

स्विगी के शेयर की बुधवार को स्‍टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत की. इसके साथ ही शेयर ने ग्रे मार्केट में कमजोर कारोबार की उम्‍मीद को गलत करार द‍िया. शुरू में फ्लैट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) हासिल करने के बाद शेयर अच्छे प्रीमियम पर खुला, जिससे बाजार के व‍िश्‍लेषक भी हैरान रह गए. हालांकि, लिस्टिंग के कुछ देर बार स्विगी के शेयर में गिरावट आई. स्विगी के शुरुआती कारोबारी प्रदर्शन के दौरान मार्केट की अस्थिरता के बीच निवेशकों की म‍िली-जुली भावनाओं को दर्शाती है.

आईपीओ का प्राइस बैंड 371-390 रुपये के बीच
स्विगी के 11327 करोड़ रुपये के शुरुआती आईपीओ (IPO) को शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंतिम दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया. यह आईपीओ 3.59 गुने सब्सक्रिप्शन के साथ समाप्त हुआ. शुरुआती शेयर बिक्री की कीमत सीमा 371-390 रुपये प्रति शेयर थी. इस बीच, ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वेरी के जानकारों ने स्विगी के शेयरों पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 325 रुपये प्रति शेयर के टारगेट की सिफारिश की थी.

शेयर पर जानकारों की राय
विदेशी ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में स्विगी के शेयर में अच्‍छी ग्रोथ देखने को म‍िल सकती है. हालांकि मुनाफावसूली से शेयर को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. StoxBox की रिसर्च एनालिस्ट अक्रिति मेहरोत्रा ने स्विगी के शेयर को लॉन्‍ग टर्म में होल्‍ड करने की सिफारिश की है. आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के हेड (फंडामेंटल रिसर्च - इन्वेस्टमेंट सर्विसेज) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, हमें व‍िश्‍वास है क‍ि स्विगी क्‍व‍िक कॉमर्स में बड़े मौके को कैश करने के लि‍ए अच्छी तरह तैनात है. यह काफी मूल्यवान है और इस शेयर को लॉन्‍ग टर्म के ल‍िए रोका जा सकता है. 

TAGS

Trending news