Sanjay Malhotra: केंद्र सरकार ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का अगला गवर्नर नियुक्त किया है. मल्होत्रा 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं.
Trending Photos
New RBI Governor: 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. मल्होत्रा वर्तमान में वित्त मंत्रालय में सचिव पद पर कार्यरत हैं और उनके पास वित्तीय प्रबंधन और नीतिगत मामलों में गहरा अनुभव है.
वह मौजूदा गवर्नर शक्तिकान्त दास की जगह लेंगे, जिनका दूसरा कार्यकाल कल यानी मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को समाप्त हो रहा है. मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे.
कौन हैं संजय मल्होत्रा?
भारत सरकार के राजस्व विभाग पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं. इसके अलावा उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स किया है.
अपने 33 वर्षों के करियर में, उन्होंने पावर, वित्त, कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन जैसे कई क्षेत्रों में काम किया है. वर्तमान में वे वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले, उन्होंने वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
2018 से गवर्नर हैं शक्तिकांत दास
शक्तिकांत दास का कार्यकाल भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में 2018 में शुरू हुआ था और उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण आर्थिक निर्णय लिए गए. हालांकि, सरकार ने उनके कार्यकाल में कोई विस्तार करने का निर्णय नहीं लिया है. बताया जा रहा है कि संजय मल्होत्रा की नियुक्ति का फैसला वित्तीय सेवा क्षेत्र में उनके अनुभव को देखते हुए लिया गया है.