RBI Artificial Intelligence: र‍िजर्व बैंक भी करेगा AI का इस्तेमाल, बैंक और एनबीएफसी पर रखेगा पैनी नजर
Advertisement
trendingNow11823564

RBI Artificial Intelligence: र‍िजर्व बैंक भी करेगा AI का इस्तेमाल, बैंक और एनबीएफसी पर रखेगा पैनी नजर

RBI:  आरबीआई ने इंस्‍पेक्‍शन में उन्नत विश्लेषण (Advanced Analysis) एआई और एमएल के उपयोग के लिए कंसलटेंट को शामिल करने के लिए अभिरुचि पत्र (EOI) मंगाए थे.

RBI Artificial Intelligence: र‍िजर्व बैंक भी करेगा AI का इस्तेमाल, बैंक और एनबीएफसी पर रखेगा पैनी नजर

Artificial Intelligence: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने अपने निरीक्षण कार्यों (Inspection Tasks) के लिए आर्ट‍िफ‍िश‍ियल इंटेलीजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का इस्तेमाल कर एक स‍िस्‍टम तैयार करने के लिए ग्‍लोबल कंसलट‍िंग फर्म मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी और एक्सेंचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड इंडिया को चुना है. आरबीआई अपने विशाल डेटाबेस का विश्लेषण करने और बैंकों व गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) पर नियामक निरीक्षण में सुधार लाने के लिए उन्‍नत एनालिटिक्स, एआई और एमएल का बड़े पैमाने पर उपयोग करना चाहता है.

बाहरी विशेषज्ञों को नियुक्त करने की योजना
इसके लिए, केंद्रीय बैंक बाहरी विशेषज्ञों को नियुक्त करने की योजना बना रहा है. पिछले साल सितंबर में, आरबीआई ने इंस्‍पेक्‍शन में उन्नत विश्लेषण (Advanced Analysis) एआई और एमएल के उपयोग के लिए कंसलटेंट को शामिल करने के लिए अभिरुचि पत्र (EOI) मंगाए थे. ईओआई (EOI) दस्तावेज में तय जांच / मूल्यांकन के आधार पर, केंद्रीय बैंक ने सलाहकारों के चयन के लिए सात आवेदकों को छांटा था.

ये हैं सात कंपनियां
एक्सेंचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
डेलॉयट टौशे तोहमात्सू इंडिया एलएलपी
अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी
केपीएमजी एश्योरेंस एंड कंसल्टिंग सर्विसेज एलएलपी
मैकिन्से एंड कंपनी
प्राइसवाटरहाउस कूपर्स प्राइवेट

रिजर्व बैंक के दस्तावेजों के अनुसार इनमें से मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी और एक्सेंचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड इंडिया को कॉन्‍ट्रैक्‍ट द‍िया गया है. इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट की कीमत करीब 91 करोड़ रुपये है.

Trending news