Noida Metro Extension: उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने हाल ही में 2,991.60 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के संशोधित डीपीआर को मंजूरी दी है. जिसके बाद अब इसे केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है.
Trending Photos
Noida Metro: नोएडा से ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन को सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क-5 तक बढ़ाने के लिए संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) केंद्र को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दी है.
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम के अनुसार, उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने हाल ही में 2,991.60 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के संशोधित डीपीआर को मंजूरी दी है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट से शहरी कनेक्टिविटी में सुधार और क्षेत्र में ट्रैफिक जाम को कम करने की योजनाओं पर जोर देते हुए इसे "सार्वजनिक परिवहन अवसंरचना में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर" करार दिया है.
11 नए स्टेशन जुड़ेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्तावित एक्सटेंशन 17.435 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 11 नए स्टेशन जुड़ेंगे. इन स्टेशनों में सेक्टर 51 (मौजूदा), सेक्टर 61 (डीएमआरसी की ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज), सेक्टर 70, सेक्टर 122, सेक्टर 123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4, ईको टेक-12, ग्रेटर नोएडा सेक्टर 2, 3, 10, 12, और नॉलेज पार्क-5 शामिल हैं.
इस प्रोजेक्ट के फायदे बताते हुए लोकेश एम ने कहा, "यह एक्सटेंशन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ेगा, जिससे यात्रियों को विकास मार्ग और नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक रोड पर ट्रैफिक में कमी का लाभ मिलेगा."
लगभग तीन हजार करोड़ की लागत
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2,991.60 करोड़ रुपये है. नोएडा मेट्रो में यह विस्तार एक्वा लाइन और डीएमआरसी की ब्लू लाइन दोनों तक पहुंच को भी बेहतर करेगा. जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच के दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र की ट्रैफिक स्थिति में भी सुधार होगा.