Home Loan: जी का जंजाल नहीं बनेगा होम लोन, ये बातें मालूम होंगी तो चुकाने पड़ेंगे कम पैसे
Advertisement
trendingNow11358107

Home Loan: जी का जंजाल नहीं बनेगा होम लोन, ये बातें मालूम होंगी तो चुकाने पड़ेंगे कम पैसे

Home Loan Hidden Charges: बैंक या फिर हाउसिंग कंपनी से होम लोन लेने से पहले कुछ जरूरी बाते हैं जो आपको जान लेनी चाहिए. इन बातों को जानने के बाद आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. 

फाइल फोटो

Home Loan Interset Rate: हर कोई चाहता है कि उसके पास अपना एक घर हो जिसमें वो सुकून से रह सके. आजकल इतनी मंहगाई है कि हर कोई घर खरीद नहीं पाता है, इसीलिए लोगों को कई बार होम लोन(Home Loan) लेना पड़ जाता है. बैंक से लोन लेने से पहले कुछ जरूरी बाते हैं जो आपको जान लेनी चाहिए. इन्हें जानने के बाद आपको टोटल कितना पैसा कहां-कहां खर्च करना है इसका सही हिसाब लगा पाएंगे. 

कितनी जगह होते हैं पैसे खर्च

होम लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर जब तक लोन बैंक द्वारा अप्रूव होने तक कई जगह पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. सबसे पहले तो शुरुआत प्रोसेसिंग फीस(Processing Fees) से होती है. उसके बाद स्टांप फीस(Home Loan Stamp Duty), लीगल खर्च(Legal Expenses) इन सभी जगह फीस देनी होती है. आपको ये भी बता दे कि हर बैंक का प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग होता है. इसके अलावा प्रॉपर्टी की जांज का खर्च भी लोन लेने वाले को ही उठाना पड़ता है.

लोन लेने से पहले करें ये काम 

होम लोन लेने से पहले हर बैंक के बारे में बढ़िया से जानकारी जुटा लें. ऐसा करने से आप ये जान पाएंगे कि कौन से बैंक से लोन लेना आपको सस्ता पड़ रहा है. कई बार ऐसा होता है कि बैंक या फिर हाउसिंग कंपनी अपना इंटरेस्ट रेट तो कम रखती है पर उनकी प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादा होती है. होम लोन पर बैंक कितना प्रोसेसिंग फीस ले रही है इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है. 

Pre-EMI से बढ़ता है खर्च

Pre-EMI का पेमेंट आपको मकान के बनने तक ही देना होता है. जैसे ही एक बार आपका घर बनकर तैयार हो जाता है उसके बाद Pre-EMI पीरियड खत्म हो जाता है. इसमें किश्त की केवल ब्याज राशि देना होता है. इसका अर्थ ये है कि अगर आपके पास घर का मालिकाना हक नहीं है तब तक आपको  Pre-EMI भरनी होती है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news