8th Pay Salary Structure: लेवल-1 के कर्मचारी जैसे कि चपरासी और सफाई कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 21,300 रुपये तक हो सकती है. वहीं, लेवल-15 से 18 के बीच आने वाले IAS अधिकारियों की बेसिक सैलरी 1,82,200 रुपये से बढ़कर 2,18,400 रुपये तक हो सकती है.
Trending Photos
8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. जिससे कर्मचारियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. 8वें वेतन आयोग के लागू होने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
लेवल-1 के कर्मचारी जैसे कि चपरासी और सफाई कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 21,300 रुपये तक हो सकती है. वहीं, लेवल-15 से 18 के बीच आने वाले IAS अधिकारियों की बेसिक सैलरी 1,82,200 रुपये से बढ़कर 2,18,400 रुपये तक हो सकती है. हालांकि, अभी तक वेतन आयोग का गठन नहीं हुआ है और सरकार ने अपनी योजना को स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी.
सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा संभव
सैलरी मैट्रिक्स के अनुसार, लेवल-2 के कर्मचारी, जिनकी वर्तमान बेसिक सैलरी 19,900 रुपये है, उनकी सैलरी 23,880 रुपये तक बढ़ सकती है. इसी तरह लेवल-3 के कर्मचारियों की सैलरी 21,700 रुपये से बढ़कर 26,040 रुपये तक हो सकती है.
वहीं, लेवल-4 के कर्मचारियों के लिए यह बढ़ोतरी 25,500 रुपये से 30,600 रुपये तक हो सकती है, जबकि लेवल-5 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 29,200 रुपये से बढ़कर 35,040 रुपये तक हो सकती है. ये बढ़ोतरी मौजूदा ग्रेड पे स्ट्रक्चर के आधार पर की गई हैं जो लेवल 1 से 5 के कर्मचारियों के लिए 1800 रुपये से 2800 रुपये तक है.
लेवल-6 से लेवल 9 के लिए
सैलरी मैट्रिक्स के अनुसार, लेवल-6 से लेवल-9 तक के कर्मचारियों के ग्रेड पे 4,200 रुपये से 5,400 रुपये के बीच होते हैं. इनमें प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी शामिल हैं. वहीं, लेवल-6 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये से बढ़कर 42,480 रुपये तक हो सकती है. लेवल-7 के कर्मचारियों की सैलरी 44,900 रुपये से बढ़कर 53,880 रुपये तक होने की संभावना है.
इसी तरह, लेवल-8 के कर्मचारियों की सैलरी 47,600 रुपये से बढ़कर 57,120 रुपये तक हो सकती है, जबकि लेवल-9 के कर्मचारियों की सैलरी 53,100 रुपये से बढ़कर 63,720 रुपये तक हो सकती है.
लेवल 15 से 18 के कर्मचारियों की सैलरी
सिविल सेवकों जैसे आईएएस, आईपीएस अधिकारी, सचिव और मुख्य सचिव लेवल-15 से 18 के बीच आते हैं. लेवल-15 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 1,82,200 रुपये से बढ़कर 2,18,400 रुपये हो सकती है. इसी तरह लेवल-16 के कर्मचारियों की सैलरी 2,05,400 रुपये से बढ़कर 2,46,480 रुपये तक हो सकती है.
वहीं, लेवल-17 के कर्मचारियों की सैलरी 2,25,000 रुपये से बढ़कर 2,70,000 रुपये तक हो सकती है, जबकि लेवल-18 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 2,50,000 रुपये से बढ़कर 3,00,000 रुपये तक हो सकती है.