7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जनवरी 2023 में इतना बढे़गा DA, हो गया कंफर्म!
Advertisement

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जनवरी 2023 में इतना बढे़गा DA, हो गया कंफर्म!

7th pay matrix latest news: सरकार महंगाई भत्ते में एक बार फिर से इजाफा करने का प्लान बना रही है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से इस बारे में जानकारी मिली है. साल 2023 की शुरुआत यानी नए साल पर ही कर्मचारियों को बंपर तोहफा मिलेगा. 

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जनवरी 2023 में इतना बढे़गा DA, हो गया कंफर्म!

7th Pay Commission latest news: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार महंगाई भत्ते में एक बार फिर से इजाफा करने का प्लान बना रही है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से इस बारे में जानकारी मिली है. साल 2023 की शुरुआत यानी नए साल पर ही कर्मचारियों को बंपर तोहफा मिलेगा. 

AICPI इंडेक्स में आई तेजी
AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस बार भी सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. इस समय की स्थितियों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनवरी में भी सरकार डीए में बंपर इजाफा करने वाली है. 

42 फीसदी हो जाएगा डीए
आपको बता दें जनवरी 2023 से कर्मचारियों को बढ़े हुए भत्ते का फायदा मिलेगा, लेकिन सरकार इसका ऐलान मार्च 2023 तक कर सकती है. अगर कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा होता है तो आपका महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा. 

कितनी बढ़ेगी किसकी सैलरी?
मिनिमम बेसिक सैलरी की बात की जाए तो उसमें 720 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा. इसके अलावा अगर अधिकतम बेसिक सैलरी की बात की जाए तो इन कर्मचारियों की सैलरी में प्रति माह 2276 रुपये प्रति माह होगा. 

लेबर मिनिस्ट्री ने जारी किए आंकड़े
लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री ने AICPI के आंकड़े जारी किए हैं. सितंबर में ये आंकड़ा 131.2 पर रहा है. जून के मुकाबले सितंबर 2022 तक AICPI इंडेक्स में कुल 2.1 फीसदी की तेजी आई है. पिछले महीने अगस्त की तुलना में देखें तो 1.1 फीसदी का उछाल रहा है. 

मिनिमम सैलरी के लेवल पर कैलकुलेशन-
>> कर्मचारी की बेसिक सैलरी - 18,000 रुपये
>> नया महंगाई भत्ता (42 फीसदी)- 7560 रुपये प्रति माह
>> अबतक महंगाई भत्ता (38 फीसदी) - 6840 रुपये प्रति माह
>> कितना महंगाई भत्ता बढ़ा - 7560-6840 - 720 रुपये प्रति महीने
>> सालाना सैलरी में इजाफा- 720X12= 8640 रुपये

मैक्सिमम सैलरी के लेवल पर कैलकुलेशन-
>> कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 56900 रुपये
>> नया महंगाई भत्ता (42 फीसदी) - 23898 रुपये प्रति माह
>> अबतक महंगाई भत्ता (38 फीसदी) - 21622 रुपये प्रति माह
>> कितना महंगाई भत्ता बढ़ा - 23898-21622 - 2276 रुपये प्रति माह
>> सालाना सैलरी में इजाफा - 2276X12 - 27312 रुपये

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news