TVS ने चुपके से लॉन्च कर दिया ये सस्ता धांसू स्कूटर, Honda Activa की टक्कर के हैं फीचर्स!
Advertisement

TVS ने चुपके से लॉन्च कर दिया ये सस्ता धांसू स्कूटर, Honda Activa की टक्कर के हैं फीचर्स!

TVS Jupiter: नया टीवीएस जुपिटर क्लासिक स्पेशल एडिशन दो कलर स्कीम- रीगल पर्पल और मिस्टिक ग्रे में पेश किया गया है. इसके इंजन, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

TVS ने चुपके से लॉन्च कर दिया ये सस्ता धांसू स्कूटर, Honda Activa की टक्कर के हैं फीचर्स!

TVS Jupiter Classic Special Edition: अगस्त महीने के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा था. बाजार में इसका कई स्कूटर्स से मुकाबला है, इन्हीं में से एक टीवीएस जुपिटर है. टीवीएस जुपिटर भी काफी पॉपुलर है. अब कंपनी ने जुपिटर क्लासिक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. TVS मोटरसाइकिल कंपनी ने जुपिटर क्लासिक स्पेशल एडिशन को 85,866 रुपये (एक्स-शोरूम) पर बाजार में उतारा है. रेगुलर मॉडल की तुलना में इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसमें कुछ एडिशनल फीचर्स और नए कलर ऑप्शन भी हैं. 

नया टीवीएस जुपिटर क्लासिक स्पेशल एडिशन दो कलर स्कीम- रीगल पर्पल और मिस्टिक ग्रे में पेश किया गया है. इसके इंजन, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टीवीएस जुपिटर क्लासिक स्पेशल एडिशन में मिरर, वाइजर और फेंडर पर ब्लैक एलिमेंट देखने को मिलते हैं. स्कूटर के फ्रंट में 3डी ब्लैक लोगो है. इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील भी दिए गए हैं. इसमें नया स्पीडोमीटर डायल और यूएसबी चार्जर दिया गया है. सेफ्टी किट में ऑल-इन-वन लॉकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक और इंजन किल स्विच शामिल हैं.

नया टीवीएस जुपिटर क्लासिक स्पेशल एडिशन पुराने 110cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 7500rpm पर 7.8bhp और 5500rpm पर 8.8Nm आउटपुट देता है. इसमें दो राइडिंग मोड- इको और पावर दिए गए हैं. स्कूटर में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलते हैं. सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 3 स्टेप एडजस्टमेंट के साथ गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर है.

गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने जुपिटर मॉडल लाइनअप की कीमतों में 8.26 प्रतिशत तक की वृद्धि की थी. अब, निचले वेरिएंट- SMW, STD, ZX और ZX डिस्क- क्रमशः 69,571 रुपये, 72,571, 76,846 और 80,646 रुपये में उपलब्ध हैं. वहीं, जुपिटर स्मार्टएक्सोनेक्ट की कीमत 83,646 रुपये, जुपिटर 125 ड्रम, 125 अलॉय और 125 डिस्क वेरिएंट की कीमत क्रमश: 81,725 ​​रुपये, 83,825 और 88,075 रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news