TVS Sales: टीवीएस की बाइक्स की बिक्री में गिरावट आई है. इसकी मोटरसाइकिलों की बिक्री अगस्त में घटकर 1,53,047 यूनिट रह गई, जो पिछले साल अगस्त में 1,57,118 यूनिट थी.
Trending Photos
TVS Sales In August 2023: टीवीएस मोटर देश की पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. कंपनी ने बीते अगस्त में हुई अपनी कुल बिक्री की जानकारी साझा की है. वैसे तो इसकी कुल बिक्री में बढ़ोतरी हुई है लेकिन बाइक्स की बिक्री घटी है. टीवीएस मोटर (TVS Motor) की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 3,45,848 यूनिट पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने (यानी अगस्त 2022) में 3,33,787 यूनिट थी.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कुल दोपहिया वाहन बिक्री अगस्त में 5 प्रतिशत बढ़कर 3,32,110 यूनिट की रही, जो पिछले साल समान अवधि में 3,15,539 यूनिट थी. टीवीएस ने कहा कि दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में 7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,56,619 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2022 में 2,39,325 यूनिट्स थी.
बाइक बिक्री घटी
हालांकि, कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में गिरावट आई है. बयान के अनुसार, मोटरसाइकिल की अगस्त में बिक्री घटकर 1,53,047 यूनिट रह गई, जो पिछले साल अगस्त में 1,57,118 यूनिट थी. वहीं, स्कूटर की अगस्त में बिक्री बढ़कर 1,42,502 यूनिट हो गई, जो पिछले साल अगस्त में 1,21,866 यूनिट थी.
आईक्यूब की बिक्री बढ़ी
कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब ने अगस्त में अपनी सबसे ज्यादा 23,887 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है जबकि पिछले साल अगस्त में आईक्यूब की सिर्फ 4,418 इकाइयों की ही बिक्री हुई थी.
तिपहिया बिक्री
टीवीएस मोटर ने कहा कि तिपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त में घटकर 13,738 यूनिट रह गई, जो पिछले साल अगस्त में 18,248 यूनिट थी.
निर्यात घटा
कंपनी ने कहा कि अगस्त में कुल वाहन निर्यात घटकर 87,515 यूनिट रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 93,111 यूनिट था.