ये हैं Mercedes की 'ऑल्टो' और 'वैगनआर'! लेकिन, इनके बारे में कम लोगों को जानकारी
Advertisement

ये हैं Mercedes की 'ऑल्टो' और 'वैगनआर'! लेकिन, इनके बारे में कम लोगों को जानकारी

Mercedes-Benz Cars: मर्सिडीज-बेंज, जर्मनी की कंपनी है और पूरी दुनिया में अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. यह दुनियाभर के तमाम देशों में कारोबार करती है.

Mercedes-Benz Cars

Affordable Mercedes Cars: मर्सिडीज-बेंज, जर्मनी की कंपनी है और पूरी दुनिया में अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. यह दुनियाभर के तमाम देशों में कारोबार करती है. भारत भी इन देशों में से एक है. कंपनी यहां हर साल हजारों कारें बेचती है. लेकिन क्योंकि यह लग्जरी कारें बनाती हैं इसीलिए इसकी कारें महंगी होती हैं. भारत में मर्सिडीज की एंट्री लेवल कारों की कीमत करीब 42 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कारें मर्सिडीज के लिए ऐसी ही हैं, जैसी मारुति के लिए ऑल्टो और वैगनआर हैं क्योंकि यह उसकी एंट्री लेवल कारें हैं. ऐसे में अगर आप सस्ती मर्सिडीज कार लेना चाहते हैं तो चलिए आपको कंपनी की 12 सबसे सस्ती कारों की जानकारी देते हैं. इनकी कीमत 1 करोड़ रुपये से कम है.

1- Mercedes-Benz A Class Limousine: इसकी प्राइस रेंज 42 लाख रुपये से 44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है.

2- Mercedes-Benz GLA: इसकी प्राइस रेंज 48.50 लाख रुपये से 52.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है.

3- Mercedes Benz AMG A35: इसका प्राइस 58 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है.

4- Mercedes Benz AMG A 45 S: इस हैचबैक कार की कीमत 92.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. यह देश की सबसे महंगी हैचबैक कार है.

5- Mercedes Benz AMG GLA 35: इसकी कीमत 63.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

6- Mercedes Benz AMG GLC 43: यह 87 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत के साथ उपलब्ध है.

7- Mercedes Benz C Class: यह कार 60 लाख रुपये से 66 लाख रुपये (एक्स शोरूम) प्राइस रेंज में उपलब्ध है.

8- Mercedes Benz E Class: इसकी प्राइस रेंज 75 लाख रुपये से शुरू होकर 88 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

9- Mercedes Benz EQB: यह कार 77.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत के साथ उपलब्ध है.

10- Mercedes Benz GLB: यह कार 63.80 लाख रुपये से 69.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की प्राइस रेंज में आती है.

11- Mercedes Benz GLC Coupe: इसके आप 72.50 लाख रुपये से 73.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) प्राइस रेंज में खरीद सकते हैं.

12- Mercedes Benz EQC: इसकी कीमत 99.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

Trending news