Mercedes Benz GLB और EQB इतनी कीमत पर हुईं लॉन्च, जानें फीचर्स
Advertisement

Mercedes Benz GLB और EQB इतनी कीमत पर हुईं लॉन्च, जानें फीचर्स

Mercedes Benz: जर्मन लक्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने जीएलबी (आईसीई) और ईक्यूबी (इलेक्ट्रिक) एसयूवी लॉन्च की हैं.

Mercedes Benz GLB और EQB इतनी कीमत पर हुईं लॉन्च, जानें फीचर्स

Mercedes Benz GLB And EQB: जर्मन लक्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने जीएलबी (आईसीई) और ईक्यूबी (इलेक्ट्रिक) एसयूवी लॉन्च की हैं. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आधिकारिक तौर पर देश में जीएलबी (तीन-पंक्ति एसयूवी) को 63.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह मॉडल 200, 220d और 220d 4Matic सहित तीन वेरिएंट में मिलेगा. इसके बेस मॉडल यानी जीएलबी 200 की कीमत 63.8 लाख रुपये है. वहीं, जीएलबी 220d और जीएलबी 220d 4Matic की कीमत क्रमशः 66.8 लाख रुपये और 69.8 लाख रुपये है.

मर्सिडीज-बेंज जीएलबी के इंजन ऑप्शन

मर्सिडीज-बेंज जीएलबी में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जो क्रमशः सात और आठ-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. पेट्रोल इंजन 161bhp और 250Nm का आउटपुट देता जबकि डीजल इंजन 188bhp और 400Nm आउटपुट देगा.

मर्सिडीज-बेंज जीएलबी के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो GLB में स्क्वायर एलईडी हेडलैंप, टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, सात एयरबैग और दो 10.25 इंच की स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम) जैसे फीचर्स हैं.

Mercedes Benz EQB

वहीं, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी को 74.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. नई मर्सिडीज-बेंज EQB में 66.4kWh का बैटरी पैक है. इसका मोटर 225bhp और 390Nm का आउटपुट देगा. एसी और डीसी चार्जिंग सपोर्ट करने वाले इस मॉडल की रेंज 423 किमी की बताई जा रही है. 

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी के फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यूबी को स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैम्प्स, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, स्पिट एलईडी टेल लाइट्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news