Mercedes-Benz Electric Car: मर्सिडीज बेंज ने अपनी Mercedes-Benz EQS 580 4Matic इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. यह लग्जरी ईवी 857 किमी. की ARAI सर्टिफाइड रेंज का दावा करती है. यह पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक लग्जरी कार भी है.
Trending Photos
Mercedes-Benz EQS 580 4Matic Price and Range: भारत की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो गई है. मर्सिडीज बेंज ने अपनी Mercedes-Benz EQS 580 4Matic इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. यह लग्जरी ईवी 857 किमी. की ARAI सर्टिफाइड रेंज का दावा करती है. यह पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक लग्जरी कार भी है. इसे कंपनी के चाकन, पुणे स्थित प्लांट में बनाया जाएगा. कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. ग्राहक इसे 25 लाख रुपये कीमत में बुक कर सकते हैं.
क्या है कीमत
मर्सिडीज ने इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. नई लॉन्च की गई मर्सिडीज-बेंज EQS 580 दुनिया की सबसे एयरोडायनामिक (aerodynamic) प्रोडक्शन कार है. इसका ड्रैग कोएफिशिएंट सिर्फ 0.20 है. इसकी लंबाई 5216mm, चौड़ाई 1926mm, ऊंचाई 1512mm और व्हीलबेस 3210mm का है.
गाड़ी में आपको 107.8 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जो 385 kW की पावर और 885 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इन पावर स्टैटिस्टिक्स के चलते कार सिर्फ 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें 10 डिग्री तक का रियर-एक्सल स्टीयरिंग दिया गया है. खास बात है कि यह गाड़ी सिर्फ 15 मिनट चार्ज होकर 300 KM की रेंज ऑफर करेगी. हालांकि इसके लिए इसक ईवी को 200 kWh अल्ट्रा-क्विक DC चार्जर से चार्ज करना होगा.
Mercedes-Benz EQS 580 में 56-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है, दिसे हाइपरस्क्रीन कहा जाता है. यह दुनिया की किसी भी कार में सबसे बड़ी स्क्रीन है. इसमें ड्राइवर डिस्प्ले, सेंटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले एक साथ जुड़े हुए हैं. आपका म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कार में मिलते हैं हाई-एंड बर्मेस्टर म्यूजिक सिस्टम. इसके अलावा मसाज सीट्स और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स आपको सफर को और भी शानदार बना देते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर