Maruti Alto 800: ये है देश की सबसे सस्ती कार, यहां है हर वेरिएंट की कीमत, माइलेज 31KM से ज्यादा
Advertisement
trendingNow11385434

Maruti Alto 800: ये है देश की सबसे सस्ती कार, यहां है हर वेरिएंट की कीमत, माइलेज 31KM से ज्यादा

Maruti Alto 800 Price in india: मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कार है. सीएनजी के साथ यह गाड़ी 31KM से भी ज्यादा का माइलेज ऑफर करती है. अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं इसके हर वेरिएंट की कीमत:

Maruti Alto 800: ये है देश की सबसे सस्ती कार, यहां है हर वेरिएंट की कीमत, माइलेज 31KM से ज्यादा

Maruti Suzuki Alto 800 Price & Features: मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. यह दो मॉडल्स- Maruti Suzuki Alto 800 और Maruti Suzuki Alto K10 में आती है. इनमें ऑल्टो 800 किफायती है और देश की सबसे सस्ती कार है. इस गाड़ी की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस गाड़ी में आपको सिंगल पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जाता है. सीएनजी के साथ यह गाड़ी 31KM से भी ज्यादा का माइलेज ऑफर करती है. अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं इसके हर वेरिएंट की कीमत:

ऑल्टो 800 के हर वेरिएंट की कीमत (सभी एक्स-शोरूम)
Alto 800 STD Opt - 3.39 लाख रुपये
Alto 800 LXI Opt - 4.08 लाख रुपये
Alto 800 VXI - 4.28 लाख रुपये
Alto 800 VXI Plus- 4.42 लाख रुपये
Alto 800 LXI Opt S-CNG - 5.03 लाख रुपये

Alto 800 इंजन और फीचर्स
इंजन की बात करें तो मारुति ऑल्टो 800 हैचबैक में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (48PS और 69Nm टॉर्क) दिया जाता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन है. आपको फैक्ट्री फिटेड सीएनजी की सुविधा भी दी जाती है, जो इसके LXI Opt वेरिएंट में मिलेगी. सीएनजी के साथ इंजन की पावर घटकर 41PS और 60Nm हो जाता है.

कंपनी का दावा है कि पेट्रोल के लिए इसका माइलेज 22.05kmpl और CNG के लिए 31.59km/kg है. इसके टॉप वेरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं. जबकि सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर शामिल हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news