Current Offers On Car: भारतीय कार बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा अपनी और आकर्षित करने के लिए तमाम कार कंपनियां अपनी-अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही हैं.
Trending Photos
Discount Offers On Car In July 2022: भारतीय कार बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा अपनी और आकर्षित करने के लिए तमाम कार कंपनियां अपनी-अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही हैं. इन कंपनियों में रेनो भी शामिल है. रेनो अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है. अगर आप रेनो की कोई नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो इस समय आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है. रेनो की कारों 94000 रुपये तक के ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं. तो चलिए आज आपको इन ऑफर्स के बारे में बताते हैं. हालांकि. यह ऑफर्स जुलाई के इसी महीने के लिए हैं. इस महीने के खत्म होने के साथ ही यह ऑफर्स भी खत्म हो जाएंगे. इन ऑफर्स में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी लाभ और स्क्रैपेज पॉलिसी प्रोग्राम के लाभ शामिल हैं.
शुरुआत रेनो ट्राइबर से करते हैं. इसपर 40,000 रुपये की कैश छूट, 44,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10,000 रुपये का स्क्रैपेज नीति के तहत ऑफर मिल रही है. इस तरह से रेनो ट्राइबर पर कुल 94,000 रुपये का लाभ ऑफर है. रेनो ट्राइबर में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ आती है. यह एक एमपीवी है. वहीं, अगर रेनो किगेर एसयूवी की बात करें तो इस पर 70 हजार रुपये से ज्यादा के ऑफर्स हैं.
रेनो किगेर दो इंजन विकल्प- 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड में आती है. इसमें मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन आता है. Kiger पर कुल 75,000 रुपये के लाभ ऑफर्स हैं, जिसमें 55,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर और 10,000 रुपये का स्क्रैपेज पॉलिसी बेनिफिट है. इसके अलावा, कंपनी की एंट्री-लेवल पेशकश रेनो क्विड पर भी अच्छे ऑफर्स हैं.
रेनो क्विड कई वेरिएंट में बेची जाती है. यह मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ AMT में भी आती है. इसके 2021 मॉडल पर 35,000 रुपये की कैश छूट, 37,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये का स्क्रैपेज पॉलिसी बेनिफिट शामिल है. इस तरह से इस पर कुल 82,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा, 2022 मॉडल Renault Kwid पर कुल 77,000 रुपये के ऑफर्स हैं.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.